नई दिल्ली. दक्षिणी फिलीपींस में सोमवार (26 जनवरी) तड़के एक दर्दनाक समुद्री हादसा हो गया. 350 से अधिक लोगों को लेकर जा रही एक फेरी समुद्र में डूब गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 244 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
जहाज पर मौजूद थे 359 यात्री
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, डूबी हुई फेरी का नाम एम/वी ट्रिशा केर्सि्टन 3 है. यह एक इंटर-आइलैंड कार्गो और यात्री नौका थी, जिसे एलेसन शिपिंग लाइंस संचालित करती है. यह फेरी जाम्बोआंगा शहर के बंदरगाह से सुलु प्रांत के दक्षिणी जोलो द्वीप के लिए रवाना हुई थी. जहाज पर 332 यात्री और 27 चालक दल के सदस्य सवार थे, यानी कुल 359 लोग मौजूद थे.
क्या है हादसे की वजह?
कोस्ट गार्ड अधिकारियों के अनुसार, फेरी को रास्ते में तकनीकी या यांत्रिक खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद यह आधी रात के बाद बसिलन प्रांत के पास समुद्र में डूब गई. हादसे के समय मौसम साफ था और किसी तूफान या खराब मौसम की जानकारी नहीं मिली है. फेरी बालुक-बालुक द्वीप गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर डूबी.
राहत-बचाव कार्य जारी
फिलीपींस तट रक्षक कमांडर रोमेल दुआ ने बताया कि तटरक्षक और नौसेना के जहाजों के साथ-साथ निगरानी विमान, वायु सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और स्थानीय मछुआरों की नौकाएं भी खोज और बचाव अभियान में शामिल हैं. बेसिलन प्रांत के गवर्नर मुजीव हतामन ने बताया कि कई घायलों और शवों को प्रांतीय राजधानी इसाबेला लाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


