तुमकुरु. कर्नाटक के तुमकुरु जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में चालक समेत कुल 7 लोग सवार थे. कार चालक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जबकि तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा नेशनल हाईवे-48 पर नेलहाल के पास सोमवार की सुबह करीब 6:00 से 6:30 बजे के बीच हुआ.
मृतकों के नाम
अनिकेत (42): पंजाब के निवासी
अभीर (44): उत्तर प्रदेश के निवासी
सन्मुक्ति (35): आंध्र प्रदेश के निवासी.
ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार
हादसे का मंजर इतना खौफनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. तुमकुरु के एसपी अशोक के.वी. के अनुसार, बेंगलुरु की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे एक ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि चढ़ाई होने के कारण ट्रक की रफ्तार धीमी थी, तभी पीछे से आई कार उसमें जा घुसी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ या फिर लापरवाही के कारण.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


