रेल न्यूज: जबलपुर, सतना होकर वाराणसी-एर्णाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी

रेल न्यूज: जबलपुर, सतना होकर वाराणसी-एर्णाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी

प्रेषित समय :17:23:06 PM / Wed, Jan 28th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. उत्तर भारत से दक्षिण भारत की ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. गाडिय़ों में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वाराणसी और एर्णाकुलम के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह गाड़ी दोनों तरफ से एक-एक चक्कर लगाएगी, जिससे यूपी, एमपी और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

शेड्यूल के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04358 वाराणसी से 30 जनवरी 2026 को शाम 4:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन तड़के 3.00 बजे जबलपुर, सुबह 6:40 बजे इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन रात 10 बजे एर्णाकुलम पहुंच जाएगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04357 एर्णाकुलम से 3 फरवरी 2026 को रात 8 बजे चलेगी, जो तीसरे दिन सुबह 11:50 बजे इटारसी, 3.25 बजे जबलपुर और चौथे दिन तड़के 3 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट

रास्ते में यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी, बैतूल और नागपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इससे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-