बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे समय से चल रही एक चर्चा पर अब खुद सायना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. साल 2021 में आई सायना नेहवाल की बायोपिक सायना में परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उनके अभिनय की काफी सराहना भी हुई थी. हालांकि, हाल के दिनों में सोशल मीडिया यूजर्स की नजर इस बात पर पड़ी कि सायना नेहवाल इंस्टाग्राम पर परिणीति को फॉलो करती हैं, लेकिन परिणीति उन्हें फॉलो बैक नहीं करतीं. इसी मुद्दे पर सायना नेहवाल ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है.
यूट्यूब पर पत्रकार सुभोजित घोष के साथ बातचीत के दौरान सायना ने इस सवाल पर बेबाक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कभी इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि कौन किसे फॉलो कर रहा है या नहीं. सायना के मुताबिक, उनकी जिंदगी ट्रेनिंग, टूर्नामेंट और इवेंट्स में इतनी व्यस्त रही कि सोशल मीडिया की इन बातों पर ध्यान देने का वक्त ही नहीं मिला. उन्होंने कहा कि परिणीति के साथ उनका रिश्ता पूरी तरह प्रोफेशनल था और कभी भी ऐसी स्थिति नहीं बनी कि दोनों के बीच दोस्ती हो.
सायना ने बातचीत में कहा कि जितनी भी बातचीत हुई, वह काम तक ही सीमित रही. उन्होंने बताया कि कुछ सेशंस में वह एक खिलाड़ी के तौर पर परिणीति को अपनी जिंदगी और करियर के अनुभव बता रही थीं, ताकि वह किरदार को बेहतर तरीके से समझ सकें. सायना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि उनकी और परिणीति की दोस्ती हुई थी. उनके अनुसार, यह एक पेशेवर मुलाकात थी, न कि निजी संबंध.
उन्होंने आगे बताया कि उस समय वह खुद अपने प्रशिक्षण में बेहद व्यस्त थीं, इसलिए वह इतना समय नहीं दे पाईं कि दोनों साथ में डिनर या लंच पर जा सकें. सायना के मुताबिक, आमतौर पर दो-तीन हफ्तों में एक बार एक-दो घंटे की मुलाकात होती थी, जिसमें निर्देशक भी मौजूद रहते थे. उन्हीं बैठकों में वह अपने खेल, संघर्ष और सफर से जुड़ी बातें साझा करती थीं. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि दोनों ने लंबे समय तक साथ वक्त बिताया हो, जिससे दोस्ती की कोई गहराई बन पाती.
इंस्टाग्राम पर फॉलो और अनफॉलो को लेकर उठे सवालों पर सायना ने कहा कि जब दोस्ती ही नहीं बनी, तो इस तरह की उम्मीदें भी बेमानी हैं. उन्होंने साफ किया कि न तो उन्होंने कभी इस पर ध्यान दिया और न ही उन्हें इससे कोई फर्क पड़ता है. उनके शब्दों में, “हमने कुछ ज्यादा फ्रेंडशिप नहीं बनाई थी कि फॉलो या अनफॉलो की बात आए.”
सायना नेहवाल का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के रिश्तों को अक्सर फॉलो लिस्ट के जरिए आंका जाने लगा है. एक छोटी-सी डिजिटल गतिविधि भी कई बार बड़ी चर्चाओं और अटकलों को जन्म दे देती है. सायना का मानना है कि वास्तविक जिंदगी में रिश्ते काम और परिस्थितियों से तय होते हैं, न कि सोशल मीडिया के बटन से.
उल्लेखनीय है कि सायना फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने एक खिलाड़ी के संघर्ष, जीत और मानसिक मजबूती को पर्दे पर उतारने की कोशिश की थी. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल न कर पाई हो, लेकिन परिणीति के अभिनय को सराहना जरूर मिली थी. फिल्म के दौरान दोनों के बीच किसी तरह के विवाद या मनमुटाव की खबर कभी सामने नहीं आई थी.
सायना के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि इंस्टाग्राम पर फॉलो न करने को लेकर जो भी कयास लगाए जा रहे थे, वे महज सोशल मीडिया की उपज थे. सायना ने इसे सामान्य और सहज तरीके से लेते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि हर प्रोफेशनल मुलाकात दोस्ती में नहीं बदलती. उनके मुताबिक, यह पूरी तरह काम से जुड़ा रिश्ता था और वही वहीं तक सीमित रहा.
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई यूजर्स सायना की सादगी और स्पष्टता की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि डिजिटल दौर में रिश्तों को लेकर जरूरत से ज्यादा अनुमान लगा लिए जाते हैं. कुल मिलाकर, सायना नेहवाल ने इस पूरे मुद्दे पर बिना किसी विवाद को हवा दिए, बेहद संतुलित और साफ जवाब देकर चर्चा को विराम देने की कोशिश की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

