गायत्री मंत्र के जाप नियम

गायत्री मंत्र के जाप नियम

प्रेषित समय :21:16:36 PM / Fri, Apr 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि,  मंत्रों को जपने का एक उचित समय होता है. गायत्री मंत्र का जाप तीन समय पर किया जा सकता है. 
* पहला समय - ब्रह्म मुहूर्त में , जाप शुरू करना चाहिए और सूर्योदय होने के बाद जाप खत्म कर देना चाहिए.
* दूसरा समय- गायत्री मंत्र का जाप,  दोपहर के समय भी किया जा सकता है.
* तीसरा समय- गायत्री मंत्र का जाप,  शाम के समय सूर्यास्त के पहले शुरू करें और सूर्यास्त के बाद खत्म कर दें.
* शास्त्रों के अनुसार,  गायत्री मंत्र का जाप करते समय, दिशा का ध्यान रखना भी अत्यंत आवश्यक है.
* अगर आप ब्रह्म मुहूर्त में जाप कर रहे हैं , तो पूर्व दिशा की ओर मुंह रख कर जाप करें. वहीं अगर शाम के वक्त जाप कर रहे हैं,  तो पश्चिम की ओर मुंह करके जाप करें.
* ज्योतिष शास्त्र में,  गायत्री मंत्र का जाप करने के लिए,  रुद्राक्ष की माला सबसे अच्छी होती है. लेकिन,  आप तुलसी या चंदन की माला का भी उपयोग कर सकते हैं.
* गायत्री मंत्र का जाप, कुशा या आसन पर बैठकर,  मन में करना चाहिए. गायत्री मंत्र,  कभी भी जोर से बोलकर नहीं पढ़ा जाता है.
* गायत्री मंत्र का जाप करने पहले,  एक लोटे में थोड़ा सा पानी रख लें. जप के बाद,  इसे पूरे घर में छिड़क दें , इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
* गायत्री मंत्र का जाप,  हमेशा एक दीपक जलाकर करना चाहिए. यह बहुत शुभ माना जाता है.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली में यदि चंद्रमा दूसरे या आठवे भाव में हो, तो पसीना अधिक आता

सूर्य-शुक्र की युति जन्मकुंडली में हो तो कानों में सोने की बालियां पहनें

जन्म कुंडली के कुछ विशेष योग

कुंडली में कालसर्प योग से भी ज्यादा खतरनाक होता चांडाल योग