अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर WCREU ने निकाली प्रभात फेरी, रेल चिकित्सालय में फल वितरण, विशाल रैली एवं आम सभा आयोजित की

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर WCREU ने निकाली प्रभात फेरी, रेल चिकित्सालय में फल वितरण, विशाल रैली एवं आम सभा आयोजित की

प्रेषित समय :19:59:16 PM / Wed, May 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा आज दिनांक 01 मई 2024 को विभिन्न आयोजन कर मजदूरों के अधिकारों के लिये शहीद हुये श्रमिकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर रेलकर्मचारी आरयूबी के पास एकत्रित हुए एवं वहां से प्रभात फेरी के लिये वाहन रैली के रूप में कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में रवाना हुये. प्रभात फेरी रेलवे कॉलोनी, भीमगंजमंडी मुख्य बाजार, डडवाड़ा, वर्कशॉप कॉलोनी होते हुए वैगन रिपेयर शॉप के मुख्य द्वार पर पहुंची जहां यूनियन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मजदूर आन्दोलन के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. यहां पर आयोजित गेट मीटिंग में यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने मजदूर आन्दोलन का इतिहास एवं शहीदों की शहादत के बारे में उपस्थित कर्मचारियों को बताया एवं कहा कि मजदूरों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना सभी रेलकर्मचारी लाल झंडे के तले मिलकर करेंगे. गेट मीटिंग को यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, वर्कशॉप शाखा सचिव मनोज गुप्ता अध्यक्ष घनश्याम मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. प्रभात फेरी में 500 से अधिक रेलकर्मचारी वाहनों के साथ उपस्थित रहे जिसमें बड़ी संख्या में युवा एवं महिला रेलकर्मचारी शामिल थे.

रेलवे अस्पताल में मरीजों को फल वितरण

इसके पश्चात प्रात: 10.30 बजे मंडल रेल चिकित्सालय कोटा में यूनियन की यूथ विंग एवं महिला विंग द्वारा सहायक महामंत्री नरेश मालव, टीआरडी शाखा सचिव एम.एस.बग्गा, यूथ विंग मंडल सचिव आशीष कटारा एवं महिला विंग की कॉर्डिनेटर ज्ञान दिक्षित के नेतृत्व में अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिचरों तथा चिकित्सालय स्टाफ को फल एवं जूस का वितरण किया गया एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुये मई दिवस की बधाई प्रेषित की गई . इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुपर्णा सेन रॉय, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा भटनागर, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अशोक शर्मा, एएनओ लता जॉर्ज सहित यूनियन के प्रशांत भारद्वाज मनोज श्रीवास्तव, गौरव कश्यप, बृजेश सिसोदिया, धर्मवीर हर्ष वर्धन, बी.पी.मीणा, राकेश मीणा, रघुवीर, हितेश, मनीष, भगवान, देवेन्द्र पाल, नरेन्द्र, गीता पेशवानी, रेखा, उर्मिला, हेमलता, सहित कई यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहें.

निकाली गई विशाल रैली, आमसभा

इसके पश्चात सायं 5 बजे से मंडल यूनियन कार्यालय के सामने से यूनियन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मजदूर दिवस के अवसर पर विशाल रैली निकाली जो मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, श्रीराम मन्दिर रोड़, मुख्य बाजार, भीमगंजमंडी थाने के सामने से होती हुई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष आम सभा में तब्दील हुई. यहां रेलकर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये उनके योगदान को याद किया तथा बताया कि कार्य के घंटे, वेतन, बोनस, कई प्रकार के वार्ता तंत्र लाल झंडे की यूनियन के संघर्षों का परिणाम है. कॉमरेड गालव ने कहा कि रेल का निजीकरण बन्द करने, सभी के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रेलवे में रिक्त पदों को भरने आदि विषयों पर यूनियन एवं फेडरेशन की लड़ाई जारी है तथा अपनी मांगें पूरी होने तक यूनियन चैन से बैठने वाली नहीं है एवं युवा तथा महिला रेलकर्मचारी यूनियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष के लिये सदैव तैयार रहें. आम सभा को यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, मंडल सहायक सचिव बी.एन.शर्मा, उपाध्यक्ष, संजय अहिरवार, प्रदीप शर्मा, यूथ विंग सचिव आशीष कटारा, सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.

आम सभा संचालन सहायक महामंत्री नरेश मालव ने किया. रैली एवं आम सभा में 1000 से अधिक रेलकर्मचारियों ने भाग लेकर अपनी एकता प्रदर्शित की. इस अवसर पर यूनियन द्वारा मंडल के रेलकर्मचारियों की 34 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिये मंडल रेल प्रबंधक महोदय को ज्ञापन भी सौंपा गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बलराज पंवार ने भारत को नौकायन में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के लिए हासिल किया कोटा

राजस्थान: कोटा में गरजे अमित शाह, आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात, राहुल गांधी पर साधा निशाना

WCREU: WCR की महाप्रबंधक के कोटा आगमन पर यूनियन ने किया स्वागत, कर्मचारियों की समस्याओं से कराया अवगत

राजस्थान आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन का प्रथम अधिवेशन कोटा में सम्पन्न, इन मामलों पर हुई चर्चा