पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के सीधी बस हादसे के बाद अब जबलपुर का परिवहन विभाग भी जाग गया है, आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल अमले के साथ दीनदयाल चौक स्थित बस स्टेंड पहुंच गए, जहां पर बसों की जांच शुरु कर दी, इस दौरान दो बसें बिना परमिट की मिली, जिन्हे जब्त करने की कार्यवाही की गई. अचानक शुरु हुई कार्यवाही से बस स्टेंड में हड़कम्प मचा रहा.

 बताया गया है कि सीधी बस हादसे में 51 लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद परिवहन आयुक्त ने प्रदेश भर के सभी जिलों में बसों की जांच के निर्देश दिए, जिसके चलते आज जबलपुर में आरटीओ संतोष पाल अमले के साथ दीनदयाल बस स्टेंड पहुंच गए, जहां पर उन्होने अमले के साथ बसों की जांच शुरु कर दी, अचानक शुरु की गई जांच  को देख बस संचालक कुछ देर के लिए समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है. जांच के दौरान आरटीओ ने दो बसों को जब्त करने के निर्देश भी दिए, जो बिना परमिट के चल रही थी, इसके अलावा अन्य बसों में और भी खामियां पाई गई है, जिसपर आरटीओ श्री पाल ने कार्यवाही के निर्देश दिए है, अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि कई बसों के चालक यूनिफार्म भी नहीं पहने थे. गौरतलब है कि  सीधी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग द्वारा सक्रियता दिखाई गई है, जबकि निजी बस संचालकों द्वारा अधिक रुपया कमाने के चक्कर में बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बिठाई जाती है जो हादसे का कारण बनती है, सीधी में भी जो हादसा हुआ है उसने में क्षमता से अधिक सवारियां बिठाई गई थी, यहां तक कि कुछ सवारियां को बस के दरवाजे पर लटककर सफर कर रही थी.

ये भी पढ़ें :-

सीधी बस हादसा: 30 घंटे बाद 22 किलोमीटर दूर मिली 5 माह की मासूम की लाश, मां की भी हुई मौत

एमपी: सीधी बस हादसे में 51 लोगों की मौत का जिम्मेदार बस ड्राइवर गिरफ्तार

सीधी बस हादसा: निकाले गये 45 यात्रियों के शव, मरने वालों में एक बच्चा, 24 पुरुष एवं 20 महिलायें

एमपी के सीधी में 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिरी बस, 54 में से 42 यात्रियों के शव मिले, 6 बचाए गए

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भीषण हादसा, सतना जा रही बस नहर में गिरी 32 यात्रियों की मौत

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 60 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 4 के शव मिले, कई डूबे, रेस्क्यू जारी, अफरातफरी