जबलपुर. काफी लंबे इंतजार के बाद अंतत: जबलपुर-गोंदिया व्हाया नैनपुर-बालाघाट ट्रेक पर रीवा से इतवारी (नागपुर) और जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) के बीच ट्रेन संचालन की तारीख घोषित कर दी गई है. इन दोनों नई ट्रेनों का उद्घाटन रेलमंत्री 21 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे, लेकिन पूर्व में इन ट्रेनों को डेली चलाने की जो घोषणा की गई थी, उसमें रेलवे ने बदलाव कर दिया है, अब दोनों ट्रेने सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी.
जानकारी के अनुसार दोनों स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा रेलवे ने पहले ही कर दी थी. सिर्फ तारीख का निर्धारण होना था. पश्चिम मध्य रेलवे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित के मुताबिक दोनों ट्रेनों का संचालन 21 फरवरी से शुरू हो रहा है. रविवार को दोनों ट्रेनों को शाम 4.30 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाएंगे.
सुबह 5.15 बजे जबलपुर से रवाना होगी चांदाफोर्ट
ट्रेन 02274 जबलपुर से हर मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को सुबह 5.15 बजे रवाना होगी. नैनपुर गोंदिया होकर दोपहर 1.50 बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संक्या 02273 वहां से उसी दिन दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 11.25 बजे जबलपुर आएगी. ये ट्रेन मदनमहल, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया स्टेशन पर रुकेगी.
24 फरवरी से नियमित चलेगी रीवा-इतवारी स्पेशल
रीवा-इतवारी स्पेशल ट्रेन (01753) 24 फरवरी से नियमित तौर पर शाम 5.20 बजे रीवा से सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शनिवार को चलेगी. वहीं नागपुर से यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार व रविवार को रीवा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन 20 कोच की होगी. ट्रेन रीवा से सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, कछपुरा, नैनपुर, गोंदिया होकर इतवारी पहुंचेगी.
ये होगी नियमित ट्रेन टाइमिंग
रीवा से हर सोमवार, बुधवार व शनिवार की शाम 5.20 बजे चलकर 9.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी. 10 मिनट बाद नैनपुर के लिए रवाना होगी. अगले दिन सुबह 7.25 बजे नागपुर के इतवारी स्टेशन पर पहुंचेगी. फिर इतवारी स्टेशन से मंगलवार, गुरूवार व रविवार की शाम 6.30 बजे रवाना होकर सुबह चार बजे जबलपुर पहुंचेगी. यहां 10 मिनट रुकने के बाद रवाना होकर सुबह 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छिंदवाड़ा-इतवारी के बीच 22 से चलेगी रेल, 13 वर्ष बाद ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेन
हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे कंटेनर मालगाड़ी के कई डिब्बे, कई ट्रेन डायवर्ट
किसान आंदोलन: पंजाब-बिहार में रोकी गई ट्रेनें, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन की पैंट्री कार में मिला 1 करोड़ 40 लाख रुपए से भरा बैग
तंबाखू- गुटखा खाकर, बीड़ी-सिगरेट पीकर ट्रेन चलाने वाले चालकों की खैर नहीं, रेल प्रशासन बनवा रहा सूची
पमरे केे सागर, कटनी, सतना होकर चलेगी बांद्रा-गोरखपुर नई हमसफर, दो अन्य ट्रेनों का भी संचालन
रेलवे ने ट्रेनों में दो नई श्रेणियों को किया इंट्रोड्यूस, आधुनिक सुविधा वाले कोच की यह है खासियत
Leave a Reply