पल पल इंडिया
जबलपुर में नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं पर हमला कर लूट..!

जबलपुर में नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं पर हमला कर लूट..!

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नर्मदा जयंती के अवसर पर ग्वारीघाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही, इस बात का फायदा उठाते हुए चोर, लुटेरे भी सक्रिय रहे, जिन्होने लूट की वारदातों को अंजाम दिया है, ऐसा ही एक मामला ग्वारीघाट विसर्जन कुण्ड के पास हुआ है, जहां पर बाईक सवार युवक लखन पटैल व जितेन्द्र पर बदमाशों ने हमला कर 35 सौ रुपए लूट लिए, यहां तक कि युवक की बाईक में भी तोडफ़ोड़ कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और पूछताछ के बाद लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार तिलहरी गोराबाजार निवासी लखन पटैल उम्र 21 वर्ष अपने दोस्तों के साथ नर्मदा जयंती के अवसर पर ग्वारीघाट नर्मदा जी के दर्शन करने के लिए गया था, जहां पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात दो बजे के लगभग अपने घर जाने निकला, जब वह विसर्जन कुण्ड के सामने से गुजर रहा था, इस दौरान तीन चार लड़कों ने रास्ता रोककर लिफ्ट मांगी, उसने चार लड़कों को गाड़ी में बिठाने से मना किया तो युवकों ने लखन व उसके दोस्त जितेन्द्र पर हमला कर दिया, हमले में लखन व जितेन्द्र के शरीर पर चोट आई, इस बीच बदमाशों ने लखन के जेब से 35 सौ रुपए छीन लिए, यहां तक कि भागते हुए मोटर साइकल में तोडफ़ोड़ कर दी, जिससे मोटर साइकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस बीच लखन व जितेन्द्र ने शोर मचाया लेकिन उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर चारों लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. इसके अलावा भी भीड़ का फायदा उठाते हुए कई बदमाशों ने लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पेट्रोल-डीजलः केन्द्र के लूट-मार्ग पर ही आगे बढ़े राज्य भी, नतीजा? जनता की जेब कटती रही!

महिला ने डेटिंग एप से 16 युवकों को लूटा, वेब सीरीज से सीखा अपराध का तरीका

महिला ने डेटिंग एप से 16 युवकों को लूटा, वेब सीरीज से सीखा अपराध का तरीका

महिला ने डेटिंग एप से 16 युवकों को लूटा, वेब सीरीज से सीखा अपराध का तरीका

बिहार के वैशाली में एक्सिस बैंक की शाखा से 48 लाख की लूट

Leave a Reply

सम्बंधित खबर