नई दिल्ली. मंगोलपुरी में 25 साल के रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार रिंकू शर्मा पर हुए हमले के सीसीटीवी फुटेज में ये चारों आरोपी उस पर जानलेवा हमला करते हुए दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कुछ दिन पहले रिंकू शर्मा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में पहले भी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पहले ही 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आज 4 और की गिरफ्तारी के साथ यह संख्या बढ़कर 9 हो गई है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रिंकू शर्मा मर्डर केस में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें दीन मोहम्मद, दिलशान, फैयाज और फैजान का नाम शामिल है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि रिंकू शर्मा मामले में मिले वीडियो क्लिप के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है. वीडियो में इन चारों को रिंकू शर्मा पर हमला करते हुए देखा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिशा रवि के बाद दिल्ली पुलिस को निकिता और शांतनु की तलाश, गैर जमानती वारंट जारी
ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने किया क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार
Leave a Reply