दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी को भेजा नोटिस

दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी को भेजा नोटिस


नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को हुई सुनवाई में दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर की है. याचिका में विभिन्न दस्तावेजों और गवाहों को बुलाने के बारे में ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है. 12 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी.

इससे पहले पिछले साल 29 मई को नई दिल्ली प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी पंचकूला स्थित 64.93 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया था. वहीं अप्रैल 2019 को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट से सोनिया और राहुल को राहत मिली थी. कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड हाउस खाली करने के आदेश पर फिलहाल स्टे लगा दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने 28 फरवी को दिए अपने एक आदेश में नेशनल हेराल्ड हाउस को खाली करने को कहा था. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की ओर से इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के रिंकू शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का मीडिया ट्रायल रोकने से इनकार

किसान आंदोलन: लाल किले पर तलवार लहराते दिखे मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा

दिल्लीवासियों को मंहगाई का झटका, 50 रुपये मंहगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर

विदेशी ताकतों की नापाक हरकतों के केंद्र में रहती है दिल्ली: राजनाथ सिंह

Leave a Reply