जबलपुर में होगा सेना के जाबांजों का सम्मान, फरवरी 27 को जबलपुर अलंकरण समारोह, शौर्य और वीरता के लिए होंगे सम्मानित

जबलपुर में होगा सेना के जाबांजों का सम्मान, फरवरी 27 को जबलपुर अलंकरण समारोह, शौर्य और वीरता के लिए होंगे सम्मानित

प्रेषित समय :20:44:13 PM / Tue, Feb 23rd, 2021

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में आगामी 27 फरवरी को अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें वीर जवान और वीर शहीदों को श्रंद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही जांबाजों को शौर्य और वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में रक्षा शाखा भारत सरकार से जबलपुर मध्य सैन्य कमान को पत्र प्राप्त हुआ है.

जानकारी के मुताबिक सेना की मध्य कमान का एक अलंकरण समारोह 27 फरवरी 2021 को जबलपुर छावनी स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के प्रतिष्ठित कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह का आयोजन भारतीय सेना के वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है जिन्होंने राष्ट्र के लिए असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा का प्रदर्शन किया है. इस अवसर पर मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन, जाबांजों को उनकी शौर्य और वीरता के लिए सेना पदक (वीरता) से अलंकृत करेंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन दो मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) सहित 20 वीरता पदक प्रदान करेंगे साथ ही 11 अन्य विशिष्ट सेवाओ के लिए पदक प्रदान करेंगे. इसके अलावा पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सेना इकाइयों को भी प्रशस्ति पत्र किये जायगें.

इन्हें किया जाएगा अलंकृत

उक्त समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज,मेजर विनायक विजय,मेजर आशुतोष तोमर, मेजर निलव सुरेंद्र,मेजर भानु प्रताप सिंह, मेजर अजय कुमार,कैप्टन पीयूष शर्मा, कैप्टन रंजीत कुमार, कैप्टन सिद्धार्थ दास, कैप्टन रमन तिवारी, हवलदार पवन, हवलदार (अब नायब सूबेदार) हरिबीर सिंह, हवलदार (अब नायब सूबेदार) सुनील सिंह, हवलदार लल्तानल्ज़ोवा, लांस हवलदार (अब हवलदार) सुमित सिंह,नायक रवि रंजन सिंह (मरणोपरांत), नायक समय लाल सिंह, नायक सुरेंद्र यादव, सिपाही रोहित कुमार यादव (मरणोपरांत), पैराट्रुपर हरि वियापक को अलंकृत किया जाएगा. इस आयोजन में पुरस्कार पाने वालों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, महत्वपूर्ण गणमान्य नागरिक और जबलपुर के पूर्व सैनिक शामिल होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर की युवती को सागर में बंधक बनाकर रेप..!

जबलपुर में अपर कलेक्टर बने निगमायुक्त, निगमायुक्त बने अपर कलेक्टर, देखें वीडियो

मुम्बई से जबलपुर आ रही नकली चायपत्ती, चाय की दुकानों पर दुकान संचालक करता रहा सप्लाई

जबलपुर में आर्मी क्वार्टर से गीजर सहित हजारों का सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

जबलपुर में भू-माफियाओं ने बेच दी पांच हजार वर्गफीट सीलिंग की जमीन, कलेक्ट्रेट से हो गई रजिस्ट्री, अधिकारी पहुंचे, कार्यवाही नदारद, देखें वीडियो

जबलपुर के एनएच 07 पर बाईक सवारों को टक्कर मारकर हाईवा पलटा, दो की मौत

Leave a Reply