पलपल संवाददाता, जबलपुर/पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब जिला न्यायालय में आजीवन कारावास की सजा सुनते ही आरोपी ने जहर खा लिया. आरोपी को तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर आरोपी की उपचार के दौरान मौत हो गई.
बताया गया है कि हत्या के मामले में जिला न्यायालय ने सोमवार को आरोपी अनिल शिवहरे पिता रामगोपाल निवासी राजनगर थानारेनी जिला बांदा उत्तरप्रदेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. न्यायालय द्वारा सजा सुनाते ही आरोपी अनिल ने जेब से जहर निकालकर खा लिया. आरोपी को जहर खाते देख न्यायालय परिसर में अफरातफरी मच गई. अनिल को तत्काल ही पन्ना जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, संजय गांधी अस्पताल में अनिल की उपचार के दौरान मौत हो गई.
अनिल शिवहरे की मौत की खबर पुलिस द्वारा उनके परिजनों को दे दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी पहले से ही आत्महत्या के इरादे से जहर लेकर आया था, जैसे ही सजा सुनाई गई तो उसने तत्काल जेब से पुडिय़ा निकालकर जहर खा लिया, हालांकि पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है. वहीं एक सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि आखिर अनिल के पास जहर कहां से आया है, क्या उसने पहले ही जहर साथ में रखा था क्या उसकी जांच नहीं की गई, पुलिस अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है.
चार साल पहले हुई थी हत्या-
बताया गया है कि मृतक अनिल के पिता रामगोपाल ने बताया कि वर्ष 2017 में पन्ना के ग्राम भदौही में एक व्यक्ति की हत्या की घटना हुई थी, जिसमें 6 आरोपी रहे, जिसमें चार को पहले ही उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है एक आरोपी पहले ही फरार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जिला न्यायालय में आजीवन कारावास की सजा सुनते ही आरोपी ने जहर खाकर की आत्महत्या..!
जबलपुर में 33 साल से प्रताडि़त महिला ने की आत्महत्या..!
जबलपुर में युवती ने दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने दर्ज कर लिया रेप का प्रकरण
मध्यप्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों में लगा रात्रि कर्फ्यू, महाराष्ट्र से लगती है सीमा, कोरोना है कारण
Leave a Reply