नई दिल्ली. आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7.09 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 49751.41 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 14707.80 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले लगातार पांच दिनों से शेयर बाजार गिरावट पर बंद हो रहा था. दो फरवरी के बाद 22 फरवरी को पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के नीचे बंद हुआ था. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में जोरदार गिरावट से निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई. कल सेंसेक्स में पिछले दो माह में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी.
रिलायंस के शेयर में उछाल
रिलायंस के शेयर में आज उछाल आया. 2048 के स्तर पर खुलने के बाद यह 18.05 अंक (0.90 फीसदी) की तेजी के साथ 2026.15 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी दिन यह 2008.10 के स्तर पर बंद हुआ था. मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13.32 लाख करोड़ रुपये है. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपने तेल-से-रसायन कारोबार के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई में डिमर्जर की रूपरेखा का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने शेयरधारकों और ऋणदाताओं से मंजूरी मांगी है. कंपनी को उम्मीद है कि आगामी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक इसके लिए मंजूरी मिल जाएगी. इस घोषणा के बाद कंपनी का शेयर उछला.
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं अडाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, बजाज ऑटो और डिविस लैब के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर बंद हुए. वहीं मेटल, आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और एफएमसीजी हरे निशान पर.
बढ़त पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 225.67 अंक (0.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 49,969.99 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 68.30 अंक यानी 0.47 फीसदी ऊपर 14,744 के स्तर पर खुला था.
सोमवार को भारी गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
सोमवार को सेंसेक्स 1145.44 अंक (2.25 फीसदी) नीचे 49744.32 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 306.05 अंक यानी 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14675.70 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिन भर बढ़त के बाद,कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट
एमपी के जबलपुर में सीमेंट के कारोबार का खुलासा, लोकल सीमेंट को ब्रांडेड कंपनी में भरकर बेचता था युवक
जबलपुर में पुलिस को देखते ही खदान से मिट्टी निकाल रहे अवैध कारोबारियों में मची भगदड़, जेसीबी, ट्रेक्टर-ट्राली जब्त
जबलपुर में पकड़ी गई गांजा तस्कर महिला, आसपास के जिलों फैला है कारोबार
Leave a Reply