फेसबुक की घोषणा, ऑस्ट्रेलिया में न्यूज़ पर लगाया गया प्रतिबंध हटाएगा

फेसबुक की घोषणा, ऑस्ट्रेलिया में न्यूज़ पर लगाया गया प्रतिबंध हटाएगा

प्रेषित समय :08:08:27 AM / Wed, Feb 24th, 2021

फेसबुक ने घोषणा की है कि वो ऑस्ट्रेलिया के अपने यूज़र्स के लिए न्यूज़ सामग्री पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा रहा है.

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने एक प्रस्तावित क़ानून के विरोध में बीते गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया में न्यूज़ से जुड़ी सामग्री बंद कर दी थी. इस प्रस्तावित क़ानून में प्रावधान किया गया है कि फ़ेसबुक और गूगल को सामग्री के लिए न्यूज़ पब्लिशर्स को भुगतान करना होगा.

ऑस्ट्रेलियाई वित्त मंत्री जोश फ्रायडेनबर्ग ने कहा कि “आने वाले दिनों में” फ़ेसबुक तमाम न्यूज़ पेज को फिर से चालू करेगा.

मंगलवार को उन्होंने एक बयान में कहा कि क़ानून में संशोधन किए जाएंगे.

सरकार कह चुकी है कि ये क़ानून टेक कंपनियों और मीडिया संस्थाओं के बीच बाज़ार में शक्ति संतुलन स्थापित करने के लिए लाया जा रहा है.

इस क़ानून पर दुनिया भर की नज़रें थीं, लेकिन Facebook और गूगल ने ज़ोरदार तरीक़े से इसका विरोध किया.

Facebook ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने हालिया चर्चा में उसे आश्वासन दिया है.

Facebook पर न्यूज़ पार्टिसिपेशन की वाइस प्रेसीडेंट कैंपबेल ब्राउन ने कहा, “हम एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसके मुताबिक़ सपोर्ट के लिए हम पब्लिशर्स को चुन सकेंगे, जिनमें छोटे और स्थानीय पब्लिशर्स शामिल होंगे.”

फ़ेसबुक का अपना एक ख़ुद का “शोकास” प्रोडक्ट है, जिसके ज़रिए वो मीडिया संस्थानों को अपने प्लेटफॉर्म पर स्टोरी दिखाने के लिए भुगतान करता है.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के नए क़ानून के तहत फ़ेसबुक पर न्यूज़ लिंक को शेयर करने और पोस्ट करने के लिए पैसा देना होगा.

बीते गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया में कोई भी अपने अकाउंट पर न्यूज़ स्टोरी देख या शेयर नहीं कर पा रहा है.

-साभार : BBC

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फेसबुक से हुई बड़ी चूक, ऑस्ट्रेलिया में खुद का पेज ही कर दिया ब्लॉक

सुप्रीम कोर्ट की व्हाट्सएप और फेसबुक को फटकार, कहा लोगों की निजता की कीमत सबसे ज्यादा

सिवनी की तलाकशुदा महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर जबलपुर के युवक ने होटल में किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर हड़पे लाखों रुपए

महिला मित्र कर रही दीप सिद्धू की मदद, विदेश से अपलोड हो रहे फेसबुक वीडियो

दीप सिद्धू ने फिर फेसबुक लाइव के जरिये कही अपनी बात, सनी देओल पर लगाया धोखा देने का आरोप

Leave a Reply