शेयर मार्केट में 5 बजे तक हुआ कारेाबार, सेंसेक्स 1030 अंकों की उछाल के साथ 50781 पर बंद

शेयर मार्केट में 5 बजे तक हुआ कारेाबार, सेंसेक्स 1030 अंकों की उछाल के साथ 50781 पर बंद

प्रेषित समय :17:44:00 PM / Wed, Feb 24th, 2021

मुंबई. देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में बुधवार को यानी आज पांच बजे तक कारोबार  हुआ. आज शाम पांच बजे तक हुई ट्रेडिंग में शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1030 अंकों की छलांग लगाकर 50,781 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 274 अंकों की बढ़त के साथ 14,982 के स्तर पर.

यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि दिन में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एनएसई में कारोबार प्रभावित हुआ था. बीएसई ने बयान में कहा कि बीएसई इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स बाजार आज पांच बजे तक खुले रहेंगे. दोनों एक्सचेंजों ने संयुक्त रूप से यह फैसला किया है. वहीं, अन्य सभी बाजार अपने सामान्य समय पर बंद होंगे.

एनएसई की अधिसूचना के अनुसार वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) तथा सामान्य बाजार परिचालन 3:45 बजे शुरू होकर पांच बजे बंद होगा. इससे  पहले दिन में 11:40 बजे देश के सबसे बड़े शेयर बाजार एनएसई में विभिन्न खंडों में कनेक्टविटी के मुद्दे की वजह से कारोबार बंद हो गया था. एनएसई ने कहा कि वह कनेक्टिविटी के लिए दो दूरसंचार सेवाप्रदाताओं पर निर्भर है. दोनों की कनेक्टिविटी साथ-साथ बंद हो गई. हालांकि, इससे व्यापक भारतीय बाजार प्रभावित नहीं हुए क्योंकि बीएसई में टेलिफोन लाइनें चलती रहीं. हालांकि, एनएसई को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

सुबह वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी के बल पर 200 अंक चढ़ गया. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 195.92  अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 49,937.72 के स्तर पर खुला. अभी सेंसेक्स ने 50,000 का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60 अंक यानी 0.41 फीसदी ऊपर 14,767.80 के स्तर पर खुला.

कल बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स सात अंकों की तेजी के साथ 49,751.41 +7.09 और निफ्टी 32.10 अंकों की बढ़त के साथ 14,707.80 के स्तर पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिन भर बढ़त के बाद,कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट

एमपी के जबलपुर में सीमेंट के कारोबार का खुलासा, लोकल सीमेंट को ब्रांडेड कंपनी में भरकर बेचता था युवक

जबलपुर में पुलिस को देखते ही खदान से मिट्टी निकाल रहे अवैध कारोबारियों में मची भगदड़, जेसीबी, ट्रेक्टर-ट्राली जब्त

जबलपुर में पकड़ी गई गांजा तस्कर महिला, आसपास के जिलों फैला है कारोबार

Leave a Reply