भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. बुधवार 24 फरवरी को शुरू हुए इस मैच का आज दूसरा दिन है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 81 रन पर ऑलआउट हो गयी.
इस तरह से टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 49 रन बनाना है. दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5, आर अश्विन ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिये. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे. दूसरे दिन पहले सेशन में भारत की पहली पारी 145 रन पर सिमट गई.
पहली पारी के आधार पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन की बढ़त हासिल हुई थी. पहले दिन अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी की थी, वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी अक्षर पटेल ने 5 विकेट हासिल किये.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तीसरे टेस्ट मैच में एक सत्र में ही बदल सकता है खेल का रुख: इशांत शर्मा
इंडिया में होगा आईपीएल, फस्र्ट स्टेज के सभी मैच मुंबई के 3 स्टेडियम और नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद में
अक्षय कुमार बीएसएफ द्वारा आयोजित वालीबॉल मैत्री मैच में खेलेंगे!
वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट मैच भी जीता, बांग्लादेश का 2-0 से किया क्लीन स्वीप
चेन्नई टेस्ट मैच : अश्विन का पंजा, पहली पारी में 134 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड की टीम, भारत की दूसरी पारी शुरू
Leave a Reply