नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायुसेना की वीरता को सलाम करते हुए कहा, '2019 में आज ही के दिन भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर नए भारत की आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नीति को पुनः स्पष्ट किया था। मैं पुलवामा के वीर शहीदों का स्मरण व वायु सेना की वीरता को सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश व हमारे जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि हैं।'
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के असाधारण साहस को सलाम करते हुए कहा, 'बालाकोट एयर स्ट्राइक की सालगिरह पर, मैं भारतीय वायु सेना के असाधारण साहस और परिश्रम को सलाम करता हूं। बालाकोट हमलों की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है जो भारत को सुरक्षित और सुदृढ़ रखते हैं।'
26 फरवरी 2019 को तड़के 3.30 बजे गर्जना के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अंदर घुसे भारतीय लड़ाकू विमानों के हमले से यह इलाका थर्रा उठा था। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इससे ठीक 12 दिन पहले 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे।
पुलवामा में शहीद हुए भारत के 40 जवानों की शहादत का बदला 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने लिया था। भारतीय वायुसेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि 26 फरवरी के तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एसओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो के बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी का बड़ा हमला, बोले- पीएम जरिए अर्नब को मिली थी बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी
भारतीय वायुसेना 1.3 लाख करोड़ में 114 फाइटर जेट खरीदने की तैयारी में, आरएफआई जारी
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के लिये मतदान आज, अमित शाह अहमदाबाद में डालेंगे वोट
बंगाल: दीदी के भतीजे अभिषेक ने अमित शाह पर ठोका मानहानि का केस, 22 फरवरी को अदालत में होना होगा हाजिर
हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं है, हमारी लड़ाई सोनार बांग्ला बनाने की: अमित शाह
त्रिपुरा के सीएम बिप्लव कुमार देब का दावा, नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनायेंगे अमित शाह
Leave a Reply