डिजि-टच कूल 5-इन-1 टेक्नोलॉजी के साथ सैमसंग लाई सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की नई रेंज

डिजि-टच कूल 5-इन-1 टेक्नोलॉजी के साथ सैमसंग लाई सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की नई रेंज

प्रेषित समय :11:47:06 AM / Fri, Feb 26th, 2021

सैमसंग ने आज डिजि–टच कूलTM 5-इन-1 टेक्नोलॉजी के साथ अपने सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की नई रेंज को पेश कर दिया है। ये नए रेफ्रिजरेटर आधुनिक डिजिटल टच टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं जो उपभोक्ताओं को बिना अपने रेफ्रिजरेटर का दरवाज़ा खोले सिर्फ बटन टच कर उसकी सेटिंग को नियंत्रित करने में सक्षम बनाएंगे और यह ठंडक बनाए रखते हुए बिजली बचाने में भी उनकी मदद करेंगे।

ए रेफ्रिजरेटर की रेंज 17,990 रुपये से शुरू होती है और इन्हें चार नए फ्लोरल पैटर्न- डिलाइट, ब्लॉसम, मार्बल ह्वाइट और ट्विर्ल – में उपलब्ध किया गया है।

पेटेंट टेक्नोलॉजी डिजि–टच कूलTM 5-इन-1 के साथ ज़्यादा जगह और सुविधा मुहैया कराने के लिहाज़ से डिज़ाइन किए गए सैमसंग के नए डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर उपभोक्ताओं को सीज़न के मुताबिक तापमान में बदलाव और जब भी ज़रूरत हो, तब डी-फ्रॉस्ट करने की सुविधा देते हैं – और वह भी सिर्फ एक सामान्य टच से।

अन्य 5-इन-1 फीचर्स में पावर कूल शामिल है, जो 53% तेज़ी से बर्फ जमाता है और 33% तेज़ी से ठंडा करता है। यदि कहीं बिजली जाने से रेफ्रिजरेटर का तापमान बढ़कर 9°C से ऊपर होता है तो, ब्लैक आउट नोटिफिकेशन फीचर टच पैनल पर टिमटिमाती लाइट के ज़रिए इसकी सूचना देता है और रेफ्रिजरेटर ऑटो एक्सप्रेस कूलिंग मोड पर स्विच कर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने में उपभोक्ताओं की मदद करता है। उपभोक्ता रात के समय, और जब भी बहुत ज़्यादा कूलिंग की आवश्यकता नहीं होती, तब टच पैनल पर इको मोड चुन कर बिजली खपत में 28% बचत कर सकते हैं।

सैमसंग अपने 2021 लाइन–अप में अपने ज़बर्दस्त लोकप्रिय कर्ड मास्ट्रो™ फीचर को पूरे रेंज में उपलब्ध कराने जा रही है, जिसमें एंट्री लेवल की डायरेक्ट कूल रेंज से लेकर फ्रॉस्ट फ्री और साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर तक शामिल हैं।

सैमसंग इंडिया के कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, “सिंगल डोर भारत में रेफ्रिजरेटर का सबसे बड़ा सेगमेंट है और इसे और विस्तृत करने के लिए सैमसंग में हम ऐसे इनोवेशन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे उपभोक्ताओं की ज़िंदगियां बदल दें। हमारा नवीनतम डिजि–टच कूलTM 5-इन-1 सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वह अधिकतम सुविधा, भंडारण की जगह और बिजली की बचत – ऐसे आवश्यक फीचर जो हर उपभोक्ता अपने रेफ्रिजरेटर में चाहता है, उपलब्ध करा सके। भारतीय उपभोक्ताओं ने हमारे कर्ड मास्ट्रो रेंज पर जिस तरह अपना प्यार लुटाया है, उससे प्रभावित होकर अब यह यूनिक फीचर हम सभी क्षमताओं वाले सेगमेंट में ऑफर कर रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि 2021 में रेफ्रिजरेटरों का यह नया लाइन-अप इस श्रेणी में हमारी अगुआई को और मज़बूत करेगा।”

कीमत, ऑफर और उपलब्धता

सैमसंग की नई डिजि-टच कूलTM 5-इन-1 रेंज सभी रिटेल चैनलों और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर 24 फरवरी से उपलब्ध होगी और 17990 रुपये की कीमत के साथ इसकी शुरुआत होगी, जिसमें फीचर और टेक्नोलॉजी दोनों शामिल होंगे। इस साल डायरेक्ट कूल रेंज में चार नए फ्लोरल पैटर्न भी लॉन्च किए गये हैं – डिलाइट, ब्लॉसम, मार्बल ह्वाइट और ट्विर्ल आदि।

सैमसंग ने डिजि-टच कूलTM 5-इन-1 टैकनोलजी के साथ दो क्षमताओं में डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं- इनमें 198 लीटर और 225 लीटर शामिल हैं, जिनमें से 225 लीटर वाला रेफ्रिजरेटर ग्राहकों के सामने एक नया विकल्प है। यह नया लाइन-अप कम्प्रेशर पर 10-साल की वारंटी और स्टेबिलाइजर फ्री ऑपरेशंस के साथ डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी सहित उपलब्ध होगा। सैमसंग यह समझती है कि रेफ्रिजरेटर का डिज़ाइन बहुत अहम होता है क्योंकि इससे घर की साज-सज्जा सीधे तौर पर प्रभावित होती है।

डिजिटल तापमान नियंत्रण सेटिंग– एक आधुनिक तापमान नियंत्रण सेटिंग से लैस अपने रेफ्रिजरेटर के तापमान को यूजर्स मौसम के अलग-अलग हालात के लिहाज़ से आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। तापमान के कई स्तरों की सुविधा से उपभोक्ता बदलते मौसम की ज़रूरतों के आधार पर अपने खाद्य पदार्तों को सटीक ठंडक के साथ सुरक्षित रख सकते हैं।

पावर कूल- सैमसंग डिजि-टच कूलTM 5-इन-1 रेफ्रिजरेटर का पावर कूल बटन 53% तेज़ बर्फ जमाता है और 33% तेज़ कूलिंग करता है। इसलिए यह यूजर्स को तुरंत ठंडक पैदा कर ज़रूरत के हिसाब से बर्फ जमाने की सुविधा भी देता है।

इको मोड- इको मोड फंक्शन रेफ्रिजरेटर के तापमान को लगभग 6 डिग्री सेल्सियस पर एडजस्ट कर देता है, जिससे रातों में और जब भी ज़्यादा ठंडक की आवश्यकता न हो, तब बिजली की खपत में 28% तक बचत होती है।

ब्लैकआउट नोटिफिकेशन- यदि कहीं बिजली जाने से रेफ्रिजरेटर का तापमान बढ़कर 9°C से ऊपर होता है तो, ब्लैक आउट नोटिफिकेशन फीचर टच पैनल पर टिमटिमाती लाइट के ज़रिए इसकी सूचना देता है और रेफ्रिजरेटर ऑटो एक्सप्रेस कूलिंग मोड पर स्विच कर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने में उपभोक्ताओं की मदद करता है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सैमसंग ने लॉन्च किए लैवल U2 नेकबैंड स्टाइल वायरलेस ईयरफोन्स

सिग्नल एप्प में शामिल हुए दो नए कमाल के फीचर्स

Google Maps ने लॉन्च किया डार्क मोड फीचर, आपके फोन की बैटरी को करेगा सेव

400 रुपये से कम में TCL ने लॉन्च किए नए ईयरफोन्स और हेडफोन्स

Piaggio ने भारत में लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक रिक्शा, सिंगल चार्ज पर 110 km तक सफर

लॉन्च हुई 2021 मॉडल टाटा सफारी, शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये

गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुई लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल

Leave a Reply