फ्लायर्स को राहत, अब बिना बैगेज हवाई यात्रा होगी सस्ती, सिर्फ केबिन बैग ले जाने पर चुकानी होगी टिकट की कम कीमत

फ्लायर्स को राहत, अब बिना बैगेज हवाई यात्रा होगी सस्ती, सिर्फ केबिन बैग ले जाने पर चुकानी होगी टिकट की कम कीमत

प्रेषित समय :16:08:32 PM / Fri, Feb 26th, 2021

नई दिल्ली. हवाई यात्रा करने वाले ऐसा यात्री जिनके पास सामान नहीं होगा उन्हें अब टिकट की कीमतों में छूट मिलेगी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से इस बारे में शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया गया है. इस सर्कुल में यह बताया गया है कि जो यात्री बिना बैगेज हवाई सफर करेंगे उन्हें एयर लाइंस की तरफ से टिकट की कीमतों में छूट दी जाएगी.

डीजीसीए की तरफ से जारी सर्कुलर में यह कहा गया कि फीडबैक के आधार पर ऐसा महसूस किया गया है कि यात्रा के दौरान एयरलाइंस की तरफ से जो सेवाएं मुहैया कराई जाती है, कई बार यात्रियों की उनकी जरूरत नहीं होती है. इसलिए सरकार की तरफ से यह तय किया गया है कि उन सेवाओं को अलग किया जाए और यात्रियों को टिकट बुक करने के दौरान विकल्प दिया जाए कि वे उस सुविधा को लेना चाहते हैं या नहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गोपाल गोस्वामी: सवाई की हवाई यात्रा

एमपी के जबलपुर में सीमेंट के कारोबार का खुलासा, लोकल सीमेंट को ब्रांडेड कंपनी में भरकर बेचता था युवक

जबलपुर में पुलिस को देखते ही खदान से मिट्टी निकाल रहे अवैध कारोबारियों में मची भगदड़, जेसीबी, ट्रेक्टर-ट्राली जब्त

जबलपुर में पकड़ी गई गांजा तस्कर महिला, आसपास के जिलों फैला है कारोबार

Leave a Reply