बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बीजेपी और टीएमसी के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर

बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बीजेपी और टीएमसी के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर

प्रेषित समय :13:33:29 PM / Sat, Feb 27th, 2021

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. चुनावी लड़ाई अब बुआ और बेटी पर आ गई है. बंगाल बीजेपी ने महिला नेताओं के पोस्टर जारी कर कहा है कि बंगाल को बुआ नहीं बेटी चाहिए. वहीं टीएमसी ने भी जवाब में कहा कि बंगाल को अपनी बेटी पसंद है.

बीजेपी ने जारी किये गये नये पोस्टर में बंगाल की नौ पार्टी महिला नेताओं के चेहरे लगाए हैं. जिनमें रूपा गांगुली, देबोश्री चौधरी, लॉकेट चटर्जी, भारती घोष, अग्निमित्र पॉल शामिल हैं. बीजेपी के पोस्टर में लिखा है कि बंगाल अपनी खुद की बेटी चाहता है, पिशी नहीं. पिशी बंगाली शब्द है जिसका इस्तेमाल पितृपक्ष के लिए किया जाता है.

https://twitter.com/BJP4Bengal/status/1365498395272482817

वहीं टीएमसी ने भी ममता बनर्जी को बंगाल की बेटी के रूप में दर्शाया है. हाल ही में टीएमसी ने ममता को बंगाल की बेटी के रूप में दिखाते हुए अपना मुख्य अभियान बंगला निजेर मेयेके चैये की शुरुआत की थी.

टीएमसी ने ममता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि उनका जीवन न्याय के लिए संघर्षरत रहा है. उनकी मानवता ने बंगाल के हर व्यक्ति के दिल को छू लिया है. उनकी सादगी और दोस्ती ने उन्हें घर की बेटी बना दिया है. उनके नेतृत्व में बंगाल प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा. इसीलिए हर कोई चिल्ला रहा है- बंगला निजेर मेयेके चैये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनाव आयोग से हमने लगायी थी गुहार, इसलिये लिया बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराने का निर्णय: अधीर रंजन चौधरी

बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराये जाने पर ममता बनर्जी ने उठाये सवाल, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग, पहले फेज 27 मार्च को, सभी राज्यों में काउंटिंग 2 मई को होगी

भाजपा ने बंगाल में लांच किया लोक्खो सोनार बांग्ला अभियान, 2 करोड़ लोगों से मांगे सुझाव

बंगाल: केक डिलीवरी बॉय का कारनामा, 66 महिलाओं को ब्लैकमेल कर किया रेप, ऐसे बनाता था शिकार

लेफ्ट-कांग्रेस के बीच बंगाल में सीटों का हुआ समझौता, 28 फरवरी की साझा रैली के बाद हो सकता है ऐलान

Leave a Reply