एमपी के देवास में बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरायी, दो की मौत और चालीस घायल

एमपी के देवास में बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरायी, दो की मौत और चालीस घायल

प्रेषित समय :12:46:04 PM / Sat, Feb 27th, 2021

इंदौर. सिरोलिया मार्ग पर बरखेड़ा के पास शनिवार की सुबह बारातियों से भरी एक बस पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक बाराती घायल हो गए. घायलों में से 7 की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रैफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई थी, जिसे सुनकर आसपास के लोगों ने आकर घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा. उन्होंने ही पुलिस को भी सूचना दी. जानकारी के अनुसार ग्राम जैतपुरा से यह यात्री बस चापड़ा के समीप किसी गांव में गई थी. वहीं से लौटते हुए बस ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार 65 से अधिक बाराती बस में सवार थे. कुछ घायलों का इलाज देवास जिला चिकित्सालय में चल रहा है. ग्राम जेतपुरा निवासी राकेश मालवीय व नारायण चौहान की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि बस में 65 से अधिक लोग सवार थे. ड्राइवर ओवरलोड और तेज रफ्तार बस पर मोड़ के पास नियंत्रण नहीं रख सका. इस वजह से बस पलट गई और एक पेड़ से जा टकराई. बस में सवार लगभग सभी बाराती घायल हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के इस जिले में मजदूर भाई-बहन पर भरभराकर गिरा मकान का छज्जा, दोनों की मौत, बच्चे घायल, देखें वीडियो

एमपी: विद्युत उपभोक्ता के बैंक खाते सीज करने का बयान नादिरशाही, कांग्रेस की मांग एमडी को हटाये सरकार

एमपी के दमोह पर दुनिया भर की निगाहें, 24 गांवो में मिला मीथेन गैस का भंडार, बोरिंग उगल रहे आग..!

एमपी: सीएम शिवराज की घोषणा प्रदेश मेें नहीं लगेगा लॉकडाउन, मजदूर दूूसरे राज्यों में नहीं जाएं, वहीं देेंगे रोजगार

एमपी गजब है: इंसानों की बीमारियों का लेखा-जोखा रखेंगे जानवरों के डॉक्टर

Leave a Reply