जबलपुर की होटल में तोडफ़ोड़, हमला कर लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार

जबलपुर की होटल में तोडफ़ोड़, हमला कर लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार

प्रेषित समय :18:37:26 PM / Sat, Feb 27th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्रामीण बघराजी की एक होटल में तोडफ़ोड़ कर मालिक को चाकू मारकर फरार हुए चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बदमाशों में एक नाबालिग भी है, इसके अलावा मामले में शामिल तीन और बदमाशों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

पुलिस के अनुसार बघराजी कुण्डम में सुरेश कनौजिया उम्र 46 वर्ष निवासी बघराजी का सुकून रेस्टारेंट है, 14 फरवरी की रात 11 बजे के लगभग रेस्टारेंट बंद होने के बाद सुरेश हिसाब कर रहा था, इस दौरान नकाबपोश चार बदमाश आए, जिन्होने पहले मूंगफली का पैकेट मांगा, इसके बाद स्वंय ही पैकेट उठाने लगे, जिन्होने मना किया तो गाली गलौज करते हुए सुरेश पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद बदमाशों ने बिक्री के 14 हजार चार सौ रुपए, मोबाइल फ ोन सहित अन्य सामान लूट लिया. हमला होते देख रेस्टारेंट में बैठे ग्राहकों सहित कर्मचारियों ने बचाने की कोशिश की तो लुटेरे घातक हथियार चमकाते हुए भाग निकले. पुलिस ने मामले में लुटेरों की तलाश शुरु कर दी, इस बीच सीसीटीवी के फुटेज भी निकाले गए. फुटेज के आधार पर विशाल उर्फ दरोगा पिता संजय पांडेय उम्र 21 वर्ष निवासी महाराजपुर अधारताल, राहुल पिता चेतराम ठाकुर 21 वर्ष कंचनपुर को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में लिया जिन्होने पूछताछ में बताया कि शुभम मिश्रा निवासी रिछाई, राबिन कंचनपुर, जितेन्द्र, शिव उर्फ बाबू पिता राजेश पटैल निवासी बजरंग नगर गंगामैया रांझी व एक नाबालिग के साथ लूट की वारदात को अंजाम देना बताया. पुलिस ने मामले में नाबालिग सहित चार तीन बदमाशों को हिरासत में ले लिया. वहीं मामले में फरार शुभम मिश्रा निवासी रिछाई, रॉबिन निवासी कंचनपुर व जितेन्द्र को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए रुपयों में से 58 सौ रुपए मोबाइल फोन व चाकू बरामद किया है.

फरारी में की एक और वारदात-

पुलिस अधिकारियों की माने तो रेस्टारेंट में वारदात के बाद फरार आरोपी शिव पटैल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर संदीप गैस एजेंसी के संचालक संदीप कुसरे के बेटे सुजल का धनवतंरी नगर क्षेत्र से अपहरण करने की कोशिश की थी, जिसमें शिव सहित अन्य बदमाश नाकाम रहे, पुलिस ने मामले में शिव पटैल को हिरासत में ले लिया था.

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

लुटेरों को पकडऩे में कुण्डम टीआई प्रतापसिंह मरकाम, बघराजी चौकी प्रभारी एसआई एलएस झारिया, प्रधान आरक्षक रूपसिंह कुशराम, आरक्षक रमेश मरावी, सरोज कुमार, प्रिंस कुमार, राज नागवंशी, भीमू सोनवंशी, तीरथ मरकाम, आरक्षक धर्मवीर, सैनिक तिवारी सिंह, चमन तथा क्राइम ब्रांच एएसआई राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिहं,  आरक्षक अजय यादव, सुग्रीव तिवारी, सादिक अली, ज्ञानेन्द्र पाठक, मुकेश परिहार सायबर सेल के एसआई नीरज नेगी, आरक्षक अमित पटेल, दुर्गेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सिगरेट गोदाम से 25 लाख की सिगरेट लूट ले गए बदमाश

जबलपुर में सफाई कर्मी बनकर आए बदमाशों ने महिला पर हमला कर लूटा मंगलसूत्र

जबलपुर में नकाबपोश बदमाशों ने महिलाओं को बनाया निशाना, सोने का मंगलसूत्र, चैन लूटकर भागे

मुंबई में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर होटल से 12 करोड़ रुपये लूटे, 8 लोग गिरफ्तार

जबलपुर में नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं पर हमला कर लूट..!

शादी समारोह से लौट रही युवतियों के मोबाइल फोन लूटकर भागे नकाबपोश

Leave a Reply