कोरोना के बढ़ते मामलों सेे भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज पर खतरा मंडराया

कोरोना के बढ़ते मामलों सेे भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज पर खतरा मंडराया

प्रेषित समय :16:17:44 PM / Sat, Feb 27th, 2021

नई दिल्ली. भारत इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज चल रही है उसके बाद टी-20 फिर वनडे सीरीज होने वाली है. चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में होने वाला है उसके बाद पांच टी-20 भी इसी स्टेडियम में होंगे. जिसके बाद तीन वनडे मैच पुणे में होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पुणे के मैदान पर होने वाले मुकाबलों को शिफ्ट किया जा सकता है. भारत इंग्लैंड की सीरीज के वनडे मुकाबले 23 से 28 मार्च के बीच होने वाले हैं. अचानक कोविड के मामले महाराष्ट्र में बढ़ गए हैं जिसके कारण मैच की जगह बदलाने पर विचार हो रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अब भारत इंग्लैंड की वनडे सीरीज के लिए बैकअप प्लान पर तैयार कर ने बैकअप प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी वनडे सीरीज में वक्त है लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने अपनी तैयारी शुरू की दी है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड मामले अचानक से बढ़ गए थे.

बता दें कि आईपीएल के लिए जो मैदान शॉर्ट लिस्ट किए हैं उसमें मुंबई का नाम नहीं है क्योंकि बीसीसीआई ने अभी वहां की सरकार से बात नहीं की है. बीसीसीआई 4 से 5 अन्य स्थानों को सोचा है इंग्लैंड- भारत के आखिरी टेस्ट मैच के बाद इसपर फैसला आ सकता हैं. प्ले ऑफ के मुकाबले अहमदाबाद में हो सकते हैं जबकि लीग मैच बैंगलोर, हैदराबाद,चेन्नई , कोलकाता, दिल्ली में खेले जा सकते हैं. इंग्लैंड की टीम को फिलहाल कुछ सप्ताह अहमदाबाद में ही रहने वाली है क्योंकि टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैच की टी-20 सीरीज होने वाली है.

पांच टी-20 मैचों की सीरीज

पहला टी-20 - 12 मार्च को अहमदाबाद में

दूसरा टी-20 - 14 मार्च को अहमदाबाद में

तीसरा टी-20 -16 मार्च को अहमदाबाद में

चौथा टी-20 -18 मार्च को अहमदाबाद में

पांचवां टी-20 - 20 मार्च को अहमदाबाद में.

तीन वनडे मैचों की सीरीज

पहला वनडे - 23 मार्च को पुणे में

दूसरा वनडे - 26 मार्च को पुणे में

तीसरा वनडे - 28 मार्च को पुणे में.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना के बाद पहली बार पॉजिटिव में आई देश की जीडीपी, मोदी सरकार को बड़ी राहत

देश में लगातार दूसरे दिन सामने आये 16 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नये मामले

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कर्फ्यू की तैयारी.!

बुजुर्गों और बीमारों को 1 मार्च से लगेगी कोरोना वैक्सीन टीका, जाने नियम

Leave a Reply