इसरो फिर रचेगा इतिहास, अमेजोनिया-1 के साथ भेजे जाएंगे 18 अन्य उपग्रह, 1 में पीएम मोदी की होगी फोटो

इसरो फिर रचेगा इतिहास, अमेजोनिया-1 के साथ भेजे जाएंगे 18 अन्य उपग्रह, 1 में पीएम मोदी की होगी फोटो

प्रेषित समय :18:27:22 PM / Sat, Feb 27th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है. कल 28 फरवरी को सुबह इसरो के पीएसएलवी सी51/अमेजोनिया-1 का मिशन लॉन्च हो जाएगा. जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से कल सुबह पीएसएलवी सी51/अमेजोनिया-1 के साथ 18 अन्य उपग्रहों को लेकर जाएगा. जिसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसकी जानकारी इसरो ने खुद दी है. श्रीहरिकोटा से सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर रवाना कर दिया जाएगा. लेकिन इसरो ने कहा कि ये मौसम पर निर्भर है कि कैसे रहेगा. उसी के मुताबिक मिशन को रवाना कर दिया जाएगा. पीएसएलवी का ये 53वां मिशन है.

एनएसआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी नारायण ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम प्रक्षेपण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमारे लिए ब्राजील निर्मित पहला उपग्रह प्रक्षेपित करना गर्व की बात है. 637 किलोग्राम वजनी अमेजोनिया-1 ब्राजील का पहला उपग्रह है जिसे भारत से प्रक्षेपित किया जाएगा.

इसरो ने कहा कि श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पहली बार ब्राजील का उपग्रह भेजा जाएगा. इस साल का यह सबसे पहले मिशन है. इसरो ने पिछले साल मार्च में योजनाबद्ध लॉन्च से कुछ दिन पहले कहा था. इस रैकेट में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लगाया गया है. साथ ही इस बार भगवद गीता को भी अंतरिक्ष में भेज जा रहा है. इसरो का मुख्यालय बेंगलुरु में है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी को प्रदान किये जाने की घोषणा

कोरोना के बाद पहली बार पॉजिटिव में आई देश की जीडीपी, मोदी सरकार को बड़ी राहत

खेल सिर्फ एक शौक या टाइम पास नहीं, यह आत्मविश्वास बढ़ाता है: पीएम मोदी

काशी विद्यापीठ में एनएसयूआई जीती, एबीवीपी का सूपड़ा साफ! पर पीएम मोदी को क्या?

भारत के छोटे किसानों के लिए काम करके हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी

यूके की कोर्ट का फैसला, पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को किया जायेगा भारत प्रत्यर्पित

मोदी सरकार ने असम का गौरव बढ़ाने के लिये ढेरों कार्य किए: अमित शाह

Leave a Reply