पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा पर युवा कांग्रेस का स्मृति ईरानी के आवास के बाहर प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा पर युवा कांग्रेस का स्मृति ईरानी के आवास के बाहर प्रदर्शन

प्रेषित समय :18:04:20 PM / Sat, Feb 27th, 2021

नयी दिल्ली. भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में वृद्धि के खिलाफ शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार से तुरंत बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की.

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि स्मृति ईरानी जब विपक्ष में थीं तब पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में पांच रुपये की वृद्धि होने पर भी सड़क पर आ जाती थीं लेकिन आज वह देशभर में व्याप्त चारों ओर महंगाई को लेकर पूरी तरह से चुप हैं. उन्होंने कहा, आज युवा कांग्रेस उन्हें नींद से जगाने की कोशिश कर रहा है. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार गई है जबकि डीजल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गये हैं, रसोई गैस की कीमतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं.

श्रीनिवास ने कहा, यह शर्मनाक है कि खुली लूट के बावजूद भाजपा सरकार दूसरों पर दोष मढऩे का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सर्दी खत्म होने पर ईंधन के दाम में कमी आने का पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान बेकूफाना है. श्रीनिवास ने प्रधान के इस्तीफे की भी मांग की.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी (नरेंद्र मोदी) और उनके मंत्रियों को अच्छे दिन के वादे की वजह से चुना था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी एवं उनकी सरकार ने उस भरोसे को तोड़ दिया. किसान, युवा, मजदूर, कारोबारी और महिलाएं महंगाई से बुरी तरह से प्रभावित हैं. आरएसएस और भाजपा का जन विरोधी एवं देश विरोधी चेहरा सामने आ गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जल्द कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान

अभिमनोजः रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की बेशर्म बढ़ोतरी कहां जा कर रूकेगी?

पेट्रोल शतक के लिए याद रखा जाएगा सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम!

20 रुपए तक बढ़ जाएंगे पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत भी पहुंचेगी 100 रुपए के पार, विशेषज्ञों का अनुमान

अभिमनोजः चुनावी मौके पर पेट्रोल का कीमत कनेक्शन? जनता के अच्छे दिन आए तो....

Leave a Reply