कोटा. स्व. कॉमरेड उमरावमल पुरोहित की सातंवी पुण्यतिथि पर पूरे भारत एवं विश्व के मजदूरों ने मजदूर एकता दिवस के रूप के उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि यूनियन सभाकक्ष में स्व. कॉमरेड उमरावमल पुरोहित की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने मजदूर एकता दिवस के रूप में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्री गालव ने कहा कि स्व. पुरोहित जी की सोच थी कि भारत एवं विश्व के मजदूर संगठित होकर एक मंच पर एकत्रित हों तथा मजदूरों की जो जायज मांगों के लिये संघर्ष करें इसी पहल पर पहली बार हिन्द मजदूर सभा के कार्यालय में सभी केन्द्रीय कर्मचारियों के संगठनों के पदाधिकारी दिल्ली में एकत्रित हुये तथा आज मजदूरों की मांगों को लेकर सभी केन्द्रिय संगठन उनके हक की लड़ाई सरकार से लडऩे के लिये एकत्रित है. श्री पुरोहित जी ने रेल कर्मचारियों के लिये जैसे रात्रि डयूटी भत्ता, महंगाई भत्ता, ओवर टाईम भत्ता, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग, इत्यादि तथा पहले वेतन आयोग से लगाकर सातवें वेतन आयोग तक जो सौगाते दी है उनको मजदूर कभी भुला नहीं सकते तथा आज सातवां वेतन आयोग के समक्ष सम्मानीय पुरोहित जी अनुपस्थिति सभी श्रमिकों के लिये चुनौती रही है.
इस अवसर मंडल उपाध्यक्ष बी.एन.शर्मा, गया प्रसाद, महिला विंग की ज्ञान दिक्षित, मनजीत सिंह बग्गा, दानिश खान, राजकुमार सरसिया, सुनील झा, संजय चैहान, अरविन्द सिंह, घनश्याम मीणा, अजय त्रिवेदी, नरेश मालव, राकेश पीपी, गौरव कश्यप, ललित साहु, मोहनलाल जाट, उमर फारूकी, अब्दुल मोईद, सुनीता शर्मा, सीमा सिंह, दौलत कंवर, बबिता चैहान एवं भारी संख्या में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश के अनेक हिस्सों में हो सकती है बारिश, दिल्ली में छायेगा कोहरा
दिल्ली में 15 साल में सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, कई राज्यों में बारिश के आसार
कोरोना की नई लहर को लेकर दिल्ली अलर्ट, एंट्री के लिए निगेटिव रिपोर्ट किया अनिवार्य
लाल किला हिंसा मामले में दो किसान नेता जम्मू से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का दावा दोनों हैं मुख्य साजिशकर्ता
दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी को भेजा नोटिस
Leave a Reply