औरंगाबाद. महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, राज्य के उस्मानाबाद जिले के देवगांव खुर्द में एक महिला के शव को जलाए जाने के बाद चिता के राख से छेड़छाड़ करने के कथित आरोप में चार लोग पकड़े गए हैं.स्थानीय लोगों ने दो महिला समेत चार लोगों को पकडऩे के बाद उनकी पिटाई की और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
टाइम्स नाऊ के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी - दादासाहेब हनवटे, उनकी पत्नी रुक्मिणी, रामचंद्र कास्बे और उनकी पत्नी स्वाति - सोलापुर जिले के बरलोनी गांव से हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि चारों ने महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी है. पुलिस के अनुसार, इस समय आरोपियों का परिवार वित्तीय संकट का सामना कर रहा है, ऐसे में वे मृतक महिला के शव के साथ जलाए गए आभूषणों को उसकी चिता की राख से निकालना चाहते थे.
बता दें कि 22 फरवरी को प्रसव के दौरान महिला की मृत्यु हो गई थी. चारों आरोपियों को पता चला कि महिला का अंतिम संस्कार उसके आभूषणों के साथ किया गया था. ऐसे में बुधवार को, वे ग्रामीणों की नजर से बचकर सोने के पिघले हुए टुकड़ों की तलाश कर रहे थे. इस बात की जानकारी एसपी राज तिलक रौशन ने मीडिया को दी है.
पुलिस ने मामला दर्ज किया एफआईआर
ग्रामीणों ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया और चिता के राख को चुराने के आरोप में उनके साथ मारपीट की. बाद में, पुलिस को बुलाया गया और चारों को प्रशासन के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने एक ग्रामीण द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 (चोरी), 297 (किसी व्यक्ति की भावनाओं को आहत करना या धर्म या विश्वासों का अपमान करना) और 511 (एक अपमानजनक दंडनीय कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है.तेलांगना में एक अन्य घटना में दुर्घटना के शिकार व्यक्ति से सोने की चोरी-एक अन्य घटना में, दो एम्बुलेंस चालकों ने तेलंगाना में सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के शरीर से कथित तौर पर 2 किलोग्राम सोने के गहने चुरा लिए. पुलिस के अनुसार, दो स्वर्ण व्यापारी - कोठा रामबाबू और कोठा श्रीनिवास राव दो अन्य लोगों के साथ आंध्र प्रदेश के गुंटूर से तेलनागा से सटे गोदावरीखानी जा रहे थे. इस दौरान करीब 2 किलोग्राम सोने के आभूषण लेकर जा रहे थे. इस दौरान सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस चालकों ने उनसे सोना चुरा लिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र के 28 जिलों में कोरोना से बिगड़े हालात, अमरावती जिले में 8 मार्च तक बढ़ा लॉकडाउन
महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, वाशिम के हॉस्टल में 190 छात्र COVID-19 पॉजिटिव
मध्यप्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों में लगा रात्रि कर्फ्यू, महाराष्ट्र से लगती है सीमा, कोरोना है कारण
Leave a Reply