मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

प्रेषित समय :18:56:50 PM / Mon, Mar 1st, 2021

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना काल में करीब 25 लाख लोग बेरोजगार हो गए, जिनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है तो वहीं प्रदेश में प्रति व्यक्ति की आय में तीन हजार रुपए की कमी आई है. इस बात का खुलासा राज्य सरकार ने वर्ष 2020-21 के आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा में जारी कर दिया है.

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश की जीडीपी वर्ष 2020-21 में (सकल घरेलू उत्पाद) पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 3.37 प्रतिशत घट गई है. सरकार को अनुमान है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रति व्यक्ति आय तीन हजार रुपए कम हुई है वहीं बेरोजगारों की संख्या 25 लाख के करीब पहुंच गई है, रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की विकास दर में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में  3.9 प्रतिशत की कमी अनुमानित है. इसी तरह सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग के रजिस्ट्रेशन में वर्ष 2019-20 में 3.35 प्रतिशत की कमी आई है, वर्ष 2019 में ऐसे रजिस्टर्ड उद्योगों की संख्या 2.98 लाख थी जो वर्ष 2020 में 2 लाख 88 हजार रह गई है. 

खनिज से सरकार की आय में 27.4 प्रतिशत की कमी आई है, सरकार को 2019-20 में खनिज से 1798.3 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि गत वित्तीय वर्ष में उत्पादन मूल्य 2476.58 करोड़ था, बिजली से मिलने वाले राजस्व में 14.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मध्यप्रदेश सरकार ने अंडे व मांस उत्पादन के आंकड़े भी जारी किए हैं. जिसके मुताबिक वर्ष 2019-20 प्रदेश में 237 करोड़ अंडों का उत्पादन हुआ जो इससे पिछले साल की तुलना में 23 करोड़ से अधिक है. इसी तरह मांस का उत्पादन 2019-20 में 9.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हालांकि इस अवधि में दूध का उत्पादन भी 2801 मीट्रिक टन बढ़ा.


Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कफ्र्यू की तैयारी.!

मध्यप्रदेश में यात्रियों लगने वाला है झटका, एक मार्च से बढ़ जाएगा बसों का किराया

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द कराए नगरीय निकाय चुनाव, सरकार ने कहा हम तैयार है, 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द कराए नगरीय निकाय चुनाव, सरकार ने कहा हम तैयार है, 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द कराए नगरीय निकाय चुनाव, सरकार ने कहा हम तैयार है, 3 मार्च को जारी कर दी जाएगी वोटर लिस्ट

Leave a Reply