विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड को दिखाया आईना, कहा- मुझे मौका मिलता तो चौथे टेस्ट में भी मोटेरा जैसी पिच बनाता

विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड को दिखाया आईना, कहा- मुझे मौका मिलता तो चौथे टेस्ट में भी मोटेरा जैसी पिच बनाता

प्रेषित समय :16:59:38 PM / Mon, Mar 1st, 2021

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स ने भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में हुए डे-नाइट टेस्ट की पिच की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लिया है. उनके निशाने पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो मोटेरा की पिच को टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं बता रहे. रिचर्ड्स ने इन्हें जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वो चौथे टेस्ट में भी ऐसी ही पिच बनाते. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए वीडियो में यह बातें कही.

रिचर्ड्स ने कहा कि मुझसे हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट को लेकर सवाल पूछा गया. मुझे हकीकत में इस सवाल को लेकर थोड़ी दुविधा है, क्योंकि ये मुकाबले जिस विकेट पर खेले गए, उसे लेकर बहुत हो-हल्ला मच रहा है, पिच को कोसा जा रहा है. मुझे लगता है कि जो लोग पिच का रोना रो रहे हैं. मेरी राय में उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि कई बार आपको सीमिंग ट्रैक मिलते हैं. जिस पर बॉल गुड लेंथ से उछाल लेते हुए आती है और कई बार बल्लेबाजों को इससे जूझना पड़ता है.

टेस्ट क्रिकेट खिलाडिय़ों की परीक्षा के लिए होता है

उन्होंने कहा कि अब आपको इसका दूसरा पहलू देखना होगा और मुझे लगता है कि यही वजह है इसे टेस्ट मैच क्रिकेट नाम दिया गया था. दरअसल, इस फॉर्मेट में खेलते वक्त आपकी इच्छाशक्ति और मानसिक मजबूती का टेस्ट होता है. अगर आप शिकायत करते हैं कि विकेट टर्निंग है तो यह सिक्के का दूसरा पहलू है. लोग यह भूल जाते हैं कि अगर आप भारत जा रहे हैं तो आपको ऐसी ही पिच की उम्मीद करनी चाहिए. आपको यह जानने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए कि आप वहां क्या करने जा रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंडियन प्लेयर्स का जलवा, तीसरे नंबर पर अश्विन, यहां जानें पूरी डिटेल्स

चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे बुमराह: निजी कारण से तेज गेंदबाज ने नाम वापस लिया, इंग्लैंड से 4 मार्च को होना है मुकाबला

पिच नहीं बल्लेबाजी खराब थी, दो दिन में खत्म हुए टेस्ट मैच पर बोले कोहली

आर अश्विन ने रचा इतिहास, बने सबसे तेजी से 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड टेस्ट- पहला दिन भारत के नाम, अक्षर ने झटके 6 विकेट, रोहित की फिफ्टी

अहमदाबाद टेस्ट: 112 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, अक्षर पटेल ने झटके छह विकेट

Leave a Reply