फिर बढ़े गैस के दाम! शंकर सिंह वाघेला का बड़ा सवाल- अच्छे दिन आ गए?

फिर बढ़े गैस के दाम! शंकर सिंह वाघेला का बड़ा सवाल- अच्छे दिन आ गए?

प्रेषित समय :20:58:16 PM / Mon, Mar 1st, 2021

पल-पल इंडिया (पीके). सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में फिर बढ़ोतरी की है. इस बार, 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के रेट में 25 रुपए तक की वृद्धि की है.

रसोई गैसे के लगातार बढ़ते दामों को लेकर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का बड़ा सवाल है कि- अच्छे दिन आ गए?

उन्होंने अपने ट्वीट में एलपीजी के पिछले नवंबर सेे लेकर अब तक के रेट दिए हैं, 30 नवंबर- 594 रुपए, 1 दिसंबर- 644 रुपए, 1 जनवरी- 694 रुपए, 4 फरवरी- 719, 15 फरवरी- 769, 25 फरवरी- 794, 1 मार्च- 819 और सवाल पूछा है- अच्छे दिन आ गए?

दिलचस्प तथ्य यह है कि फरवरी में ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम तीन बार बढ़ गए थे, 4 फरवरी को 25 रुपए की, 15 फरवरी को 50 रुपए की और 25 फरवरी को 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.

यही नहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर भी महंगा हुआ है, 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 90.50 रुपए महंगा हुआ है. अब देश की राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1614 रुपए हो गई है.

जाहिर है, इस बढ़ोतरी से घर का बजट तो बिगड़ेगा ही, बाजार में भी इसका असर नजर आएगा!

पेट्रोल-डीजलः केन्द्र के लूट-मार्ग पर ही आगे बढ़े राज्य भी, नतीजा? जनता की जेब कटती रही!

https://palpalindia.com/2021/02/11/karobar-Petrol-diesel-price-excise-oil-minister-Dharmendra-Pradhan-government-oil-companies-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सरकार को अहंकार छोड़कर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर लगाये करों को कम करना चाहिए: कांग्रेस

अभिमनोजः रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की बेशर्म बढ़ोतरी कहां जा कर रूकेगी?

एमपी के दमोह पर दुनिया भर की निगाहें, 24 गांवो में मिला मीथेन गैस का भंडार, बोरिंग उगल रहे आग..!

आम आदमी को झटका- फिर बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, 3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा

कर्ज चुकाने गैस एजेंसी संचालक के बेटे के अपहरण की कोशिश, 50 लाख रुपए की फिरौती लेने की योजना रही, चार गिरफ्तार, दो फरार

जमशेदपुर में शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटा, 20 से ज्यादा घायल, महिला बनी आग का गोला

Leave a Reply