अभिमनोजः रोज बदल रही है, पश्चिम बंगाल की सियासी तस्वीर!

अभिमनोजः रोज बदल रही है, पश्चिम बंगाल की सियासी तस्वीर!

प्रेषित समय :07:45:58 AM / Tue, Mar 2nd, 2021

नजरिया. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वहां की सियासी तस्वीर रोज बदल रही है.

खबर है कि पश्चिम बंगाल के चुनावी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल भी होगा, लेकिन वह बिहार की तरह कांग्रेस के नहीं, तृणमूल कांग्रेस के साथ होगा.

सोमवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि- हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं.

तेजस्वी यादव का कहना है कि जहां भी जरूरत पड़ेगी हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं. हमारी पहली कोशिश है कि भाजपा को बंगाल में बढ़ने से रोका जाए. ममताजी को जिताने में हम पूरी ताकत लगाएंगे. भाजपा ने देश के लोगों को ठगने का काम किया है.

तेजस्वी यादव का यह भी कहना था कि ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया है, उन्हीं का निर्णय है कि बंगाल में राजद, टीएमसी का समर्थन करे, क्योंकि हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा को बंगाल की सत्ता में आने से रोकना है.

याद रहे, इस वक्त यह माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में चुनावी निर्णय टीएमसी और बीजेपी के बीच होगा, लेकिन रविवार की कांग्रेस-वाम रैली में मौजूद भीड़ ने यह संकेत भी दिया है कि यह गठबंधन भी उतना कमजोर नहीं है, जितना उसे माना जा रहा है.

देखना दिलचस्प होगा कि पश्चिम बंगाल के नतीजे बीजेपी का उत्साह बढ़ाते हैं या नहीं!

पश्चिम बंगाल: भीड़ जीत का पैमाना है, तो वाम-कांग्रेस गठबंधन भी कमजोर नहीं है!

https://palpalindia.com/2021/03/01/West-Bengal-elections-Bengal-Opinion-poll-crowd-victory-scale-Congress-Left-alliance-news-in-hindi.html


Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल: भीड़ जीत का पैमाना है, तो वाम-कांग्रेस गठबंधन भी कमजोर नहीं है!

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?

Leave a Reply