गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस की किरकिरी के बाद राज्य के ये बड़े नेता देंगे इस्तीफा

गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस की किरकिरी के बाद राज्य के ये बड़े नेता देंगे इस्तीफा

प्रेषित समय :16:30:11 PM / Tue, Mar 2nd, 2021

नई दिल्ली. गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद अब गुजरात प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस्तीफा देने का एलान किया है. अमित चावड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे का आधिकारिक एलान करेंगे.

दोपहर दो बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 8473 सीटों में से अब तक 2,771 सीटों पर परिणाम की घोषणा हुई है. इनमें से 2,085 सीटों पर बीजेपी ने वहीं 602 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी ने 15 और बहुजन समाज पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. 237 उम्मीवार निर्विरोध जीते हैं. 42 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है.

8473 सीटों नगरपालिकाओं की 2720 सीटें, जिला पंचायतों की 980 सीटें और तालुक पंचायतों की 4773 सीटें शामिल हैं. सभी सीटों पर रविवार को वोट डाले गए थे. नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था.

नगर पालिकाओं में बीजेपी ने अब तक 803 सीटें और कांग्रेस ने 159 सीटें जीती हैं. जिला पंचायतों में भाजपा ने अब तक 803 सीटें और कांग्रेस ने 55 सीटें जीती हैं. तालुका पंचायतों में बीजेपी ने अब तक 1,036 सीटें और कांग्रेस ने 388 सीटें जीती हैं.

इससे पहले बीजेपी ने गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की थी. पिछले मंगलवार को हुई मतगणना में 576 में से 483 सीटें जीतकर बीजेपी ने इन नगर निकायों में अपनी सत्ता बरकरार रखी. विपक्षी दल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और वह केवल 55 सीटों पर जीत दर्ज कर पायी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रदीप द्विवेदी: गुजरात में सियासी सूरत बदलने का राजनीतिक राज!

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: शुरूआती रुझानों में कांग्रेस से आगे निकली भाजपा

गुजरात के भरुच में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 24 लोग घायल

गुजरात मेंं चिडिय़ाघर बनाने जा रहे हैं मुकेश अंबानी, 2023 में आम लोगों के लिए खुलने की उम्मीद

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के लिये मतदान आज, अमित शाह अहमदाबाद में डालेंगे वोट

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी हुये कोरोना पॉजिटिव, रैली में भाषण देते हुये हो गये थे बेहोश

Leave a Reply