वायदा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भारी गिरावट

वायदा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भारी गिरावट

प्रेषित समय :11:48:59 AM / Tue, Mar 2nd, 2021

नई दिल्ली. बिजनेस डेस्क। वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:15 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 255 रुपये यानी 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 45,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 45,308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 266 रुपये यानी 0.59 फीसद की टूट के साथ 45,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून 2021 अनुबंध वाले सोने का मूल्य (Gold Price) 45,466 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:16 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 975 रुपये यानी 1.42 फीसद की गिरावट के साथ 67,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,333 रुपये यानी 1.90 फीसद की टूट के साथ 68,818 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,151 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 10.60 डॉलर यानी 0.56 फीसद की टूट के साथ 1,713.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का दाम 9.72 डॉलर यानी 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 1,715.32 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

कॉमेक्स पर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.47 डॉलर यानी 1.75 फीसद की टूट के साथ 26.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.43 डॉलर यानी 1.61 फीसद की गिरावट के साथ 26.14 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नीचे आया सोने का दाम, बढ़ी चांदी की कीमत

सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, अब तक 10000 रुपए सस्ता हुआ सोना

सोना की कीमत में आई गिरावट, बढ़े चांदी के भाव

हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं है, हमारी लड़ाई सोनार बांग्ला बनाने की: अमित शाह

सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका, आज फिर गिर गए दाम

सस्ता हो गया सोना, रिकॉर्ड लेवल से 9000 रुपये गिर गया भाव

Leave a Reply