वॉट्सऐप में एक नया फीचर आने जा रहा है। यह फीचर बेहद खास होगा। वॉट्सऐप के इस फीचर का नाम डिसपिरिंग फोटोज फीचर है। इसे जल्द ही रोलआउट किया जाएगा। वॉट्सऐप में होने वाले बदलाव और इसके फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, ऐंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए इस खास फीचर को टेस्ट किया जा रहा है।
WABetaInfo ने इस फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं, जिससे पता लगता है कि जिस व्यक्ति को आपने फोटो भेजा है, उसके फोटो देखने और चैट बंद करने के बाद भेजा गया फोटो गायब (डिसपियर) हो जाएगा। स्क्रीनशॉट्स से यह भी पता लगा है कि डिसपिरिंग फोटो भेजने के लिए आपको फोन की गैलरी से कोई फोटो चुनना होगा। फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको क्लॉक जैसे आइकन पर टैप करना होगा। क्लॉक जैसा आइकन Add a caption के करीब डिस्प्ले होगा। इतना करने के बाद आप किसी को डिसपिरिंग फोटो फीचर का इस्तेमाल करते हुए फोटोज भेज सकेंगे।
वॉट्सऐप में मेसेज के लिए डिसपिरिंग मेसेज फीचर है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह फीचर किसी भी मेसेज को भेजे जाने की तारीख के 7 दिन बाद ऑटोमैटिकली डिलीट कर देता है। हालांकि, कोई भी डिसपिरिंग मेसेज को फॉरवर्ड या इसका स्क्रीनशॉट ले सकता है। वॉट्सऐप ने पिछले कुछ दिनों में कई नए फीचर जोड़े हैं। वॉट्सऐप हाल में म्यूट विडियो फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से आप अपने कॉन्टैक्ट को भेजे जाने वाले किसी भी विडियो की आवाज बंद कर सकते हैं। इसके अलावा, वॉट्सऐप ने कस्टम ऐनिमेटेड स्टीकर पैक सपोर्ट करने का फीचर जोड़ा है।
वॉट्सऐप में आने वाला डिसपिरिंग फोटोज फीचर काफी हद तक मेसेजिंग ऐप सिग्नल के व्यू वन्स मीडिया शेयरिंग सेटिंग जैसा है, जिसमें आप विडियो और इमेज भेज सकते हैं। ओपन किए जाने के बाद भेजा गया विडियो और इमेज गायब हो जाती हैं। सिग्नल ने यह फीचर पिछले साल लॉन्च किया गया था।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WhatsApp पर भेजते हैं वीडियोज़ तो आपके लिए आया है ज़बरदस्त फीचर
टेलीग्राम ने पेश किया नया फीचर, अब खुद ही डिलीट हो जाएंगे आपके भेजे मैसेज
Google Maps ने लॉन्च किया डार्क मोड फीचर, आपके फोन की बैटरी को करेगा सेव
सिग्नल एप्प में शामिल हुए दो नए कमाल के फीचर्स
Leave a Reply