नज़रिया. पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. खबर है कि सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपने कालीघाट आवास से 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने तीन सीटें अपनी सहयोगी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को दी हैं.
सबसे खास बात यह है कि सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम विधान सभा सीट से चुनाव लडेंगी.
उनका कहना था कि- मैं भवानीपुर सीट को सोभनदेब चट्टोपाध्याय के लिए छोड़ रही हूं, मैं केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी. मैं 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हूं और 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करूंगी.
जाहिर है, वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. वे किसी से नहीं डरती और यही कारण है कि वे केवल एक सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए बताया कि- इस चुनाव में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे ने टीएमसी का समर्थन किया है. तो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया है.
उधर, नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत ने विधान सभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल का दौरा करने की घोषणा की है. उपका कहना है कि वो चुनाव से सिर्फ 14 दिन पहले यानी 13 मार्च को बंगाल जाएंगे और वहां आयोजित एक महापंचायत में शामिल होंगे.
यकीनन, पश्चिम बंगाल मे विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है, क्योंकि इसके नतीजे देश की सियासत की दिशा तय करेंगे!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव? सीएम ममता और पीएम मोदी, दोनों की सियासी इज्जत दांव पर!
ममता बैनर्जी पर विवादित ट्विट कर फंसे बीजेपी मंत्री बाबुल सुप्रीयो, बचाव में बोले- मेरी भी दो बेटियां हैं
ओपीनियन पोल: बंगाल में दीदी का डंका, सीएम पद के लिए ममता बैनर्जी पहली पसंद, फिर सत्ता में आ सकती हैं
बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराये जाने पर ममता बनर्जी ने उठाये सवाल, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
कोयला घोटाले में उलझी ममता सरकार, सीबीआई-ईडी ने टीएमसी के करीबी के घर-दफ्तर समेत 15 जगहों पर छापे मारे
बंगाल: रेलवे के प्रोग्राम से ममता का किनारा, मोदी बोले- बंगाल अब पोरिबर्तन का मन बना चुका
फोन पर हैलो की बजाय ‘जय बांग्ला’ बोलें : ममता
बंगाल : ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को सीबीआई ने घर जाकर थमाया समन, बढ़ी मुश्किल
Leave a Reply