नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का अब अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा. दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई है.
बताया जा रहा है कि शिक्षण सत्र 2021-21 में कुछ स्कूलों में नए बोर्ड के तहत पढ़ाई की शुरूआत की जायेगी. अभी दिल्ली में केवल सीबीएसई और आईसीएससी शिक्षा बोर्ड हैं. लेकिन अब अन्य राज्यों की तरह दिल्ली का भी अपना शिक्षा बोर्ड होगा.
अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि आज हम लोगों ने दिल्ली की कैबिनेट में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मंजूरी दी है. ये कोई मामूली शिक्षा बोर्ड नहीं है.
उन्होंने कहा कि ये शिक्षा बोर्ड बनाने के लिए इसलिए जरूरी पड़ी, क्योंकि पिछले छह साल में हमने दिल्ली के बजट का करीब 25 प्रतिशत हर वर्ष शिक्षा पर खर्च करना शुरू किया. इससे सरकारी स्कूलों की शानदार बिल्डिंग, अच्छे कमरे और साफ-सफाई की व्यवस्था होने लगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केजरीवाल का मेरठ की किसान महापंचायत में आरोप, कहा- बीजेपी की सरकार ने कराया लाल किला कांड
केजरीवाल सरकार का फरमान: 6 महीने के भीतर सभी सरकारी विभाग में होगा इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बेटी हुई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, 34000 रुपए एकाउंट से निकले
दिल्ली में सस्ती होगी सभी तरह की प्रॉपर्टी, केजरीवाल सरकार ने घटाए सर्कल रेट
Leave a Reply