जबलपुर में सीएम शिवराज ने कहा कि चाय वाला पप्पू भी बन सकता है मुख्यमंत्री

जबलपुर में सीएम शिवराज ने कहा कि चाय वाला पप्पू भी बन सकता है मुख्यमंत्री

प्रेषित समय :20:58:18 PM / Sat, Mar 6th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जबलपुर आगमन व ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीज कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मौका मिलने पर रांझी क्षेत्र में चौपाल लगा ली, जहां पर लोगों से चर्चा की, इसके बाद वे ग्वारीघाट जाते वक्त नर्मदा टी स्टाल पर रुके और चाय पी, चाय पीते हुए सीएम बोले पप्पू भी चाय बेचकर मेहनत कर रहा है हो सकता है ये भी कल मुख्यमंत्री बन जाए, हमारे लोकतंत्र की यही खूबी है.

बताया जाता है कि रांझी व ग्वारीघाट में आयोजित विधायक चौपाल में सीधे आमलोगों से चर्चा की, इस बीच आमजन को भी माईक पहुंचाय और एक एक कर शासकीय योजनाओं के बारे में पूछते हुए कहा कि अधिकारियों को देख डरने की जरुरत नहीं है कहीं कोई दिक्कत हो तो सीधे बताइए मैं सब ठीक कर दूंगा. सीएम ने छात्रों में लर्निंग लाइसेंस भी प्रदान किए और कहा कि बालिकाओं को आगे बढ़ाओ, तभी समाज आगे बढ़ेगा. सीएम ने पीएम आवास योजनाए संबल योजना, स्वयं सहायता समूह, राशन आदि कई शासकीय योजनाओं को लेकर बात की. इस मौके पर सीएम के साथ आयुष एवं जलसंसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, आईजी पुलिस भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी मौजूद थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: सीएम शिवराज की घोषणा प्रदेश मेें नहीं लगेगा लॉकडाउन, मजदूर दूूसरे राज्यों में नहीं जाएं, वहीं देेंगे रोजगार

एमपी: शिवराज के इस मंत्री का बयान, बोले महंगाई की बातें झूठी हैं, महंगाई कहीं है ही नहीं है

एमपी के होशंगाबाद का नाम बदलने की तैयारी, मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया नया नाम नर्मदापुरम

पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कानून लायेगी शिवराज सरकार, कांग्रेस ने जताया विरोध

सीधी पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान, मृतकों के परिजन लिपटकर रोए, कहा दोषियों को सस्पेंड नहीं बर्खास्त करिए

Leave a Reply