महाराष्ट्र में एक दिन में आये कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले, दिल्ली में भी बढ़े केस

महाराष्ट्र में एक दिन में आये कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले, दिल्ली में भी बढ़े केस

प्रेषित समय :09:14:04 AM / Sat, Mar 6th, 2021

मुंबई. देश में शुरू हुये वैक्सीनेशन के बाद भी कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद के बाद दिल्ली में भी संक्रमण के मामले बढऩे लगे हैं.

दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 312 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत भी हो गई. यहां पर पॉजिटिविटी रेट भी 0.53 प्रतिशत पहुंच गया है. राजधानी में अब तक 6,40,494 केस आ चुके हैं जबकि इलाज के बाद 6,27,797 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं महामारी से 10,918 लोग जान गंवा चुके हैं.

वहीं महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां पर एक दिन में 10,216 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान संक्रमण से 53 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि 6467 लोग आज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. राज्य में अभी तक 21,98,399 केस सामने आ चुके हैं. इसमें से 20,55,951 लोग इलाज कराकर घर लौट चुके हैं. जबकि 52,393 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में अभी भी 88,838 सक्रिय मामले हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा- ट्वीट मामले में सचिन और लता की नहीं, बीजेपी आईटी सेल की हो रही जांच

महाराष्ट्र : शिवसेना मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा, टिकटॉक स्टार की मौत से जुड़े हैं तार

महाराष्ट्र : चिता की राख में तलाश रहे थे आभूषण, 2 महिला समेत चार गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

देश में कोरोना : अरुणाचल में अब कोरोना का एक भी केस नहीं, 72 हजार से ज्यादा मरीजों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर

महाराष्ट्र के 28 जिलों में कोरोना से बिगड़े हालात, अमरावती जिले में 8 मार्च तक बढ़ा लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, वाशिम के हॉस्टल में 190 छात्र COVID-19 पॉजिटिव

Leave a Reply