लेनोवो ने लॉन्च किया नया 2-इन-1 लैपटॉप, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे

लेनोवो ने लॉन्च किया नया 2-इन-1 लैपटॉप, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे

प्रेषित समय :09:42:20 AM / Sun, Mar 7th, 2021

चीन की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपना नया 2-इन-1 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। लेनोवो योगा 6 लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन भी दी गई है और आप इसे टेबलेट की तरह भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह लैपटॉप दिखने में अच्छा लगे इसके लिए इस पर कपड़े का रैप भी किया गया है।

लेनोवो योगा 6 को 1,21,690 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन आप प्रोमोशनल ऑफर के तहक इसे 86,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ एक बैकपैक और ब्लूटुथ माउस कंपनी फ्री में दे रही है। इसे सिर्फ अबिस ब्लू कलर में ही उपलब्ध किया जाएगा और इसकी बिक्री 10 मार्च से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी। इसके कुछ समय बाद इसे रिटेल स्टोर्स के जरिए भी उपलब्ध किया जाएगा।  

Lenovo yoga 6 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले- 13.6 इंच की FHD+, टच IPS LCD,  रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स

प्रोसैसर-  AMD Ryzen 7 4700U

रैम- 16GB

SSD- 512GB

ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज़ 10 होम OS

ग्राफिक्स- AMD Radeon

बैटरी- 60WHr (सिंगल चार्ज पर 18 घंटे के बैकअप का कंपनी ने किया दावा)

खास फीचर्स- फिंगरप्रिंट स्कैनर, 720p वेबकैम, डॉल्बी एटम्स सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स, बैकलिट कीबोर्ड

कनैक्टिविटी-  ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 6, एक USB 3.2 टाइप-A पोर्ट, 2 USB 3.2 टाइप-C पोर्ट, हेडफोन जैक और माइक्रोफोन

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

16 मार्च को लॉन्च होगा दमदार फीचर्स वाला iQoo Neo 5

सिग्नल एप्प में शामिल हुए दो नए कमाल के फीचर्स

अगले महीने लॉन्च हो सकता है Microsoft विंडो का अपडेटेड वर्ज़न

लॉन्च हुई 86 इंच की Redmi TV Max, मिलेगा 120Hz 4K डिस्प्ले

Google Maps ने लॉन्च किया डार्क मोड फीचर, आपके फोन की बैटरी को करेगा सेव

Leave a Reply