पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारना शुरु कर दिया है, इंदौर, भोपाल के साथ साथ अब जबलपुर में भी कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, आज जबलपुर में कोरोना के 24 मामले पाजिटिव आए है, जबकि 16 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले 146 हो गए है, वहीं मृत व्यक्तियों की संख्या 252 ही है.
बताया जाता है कि एमपी के इंदौर व भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर रात्रिकालीन कफ्र्यू पर सरकार द्वारा विचार मंथन किया जा रहा है, हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में दोनों शहरों में रात में कफ्र्यू लगाया जा सकता है. जबलपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार पाजिटिव मामले कम हो रहे थे, तो डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही, लेकिन दो-तीन दिनों में पाजिटिव मामलों में इजाफा हुआ है, बीते 24 घंटे में 902 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में 24 पाजिटिव मामले सामने आए है, वहीं 17 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, एक्टिव मामले 146 रह गए है. देखने में यह आया है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में कमी होने के साथ साथ शहर में लोगों द्वारा न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है न ही मास्क का उपयोग किया जा रहा है, जिसके चलते एक बार फिर जबलपुर में संक्रमण के मामले बढऩे लगे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में चंद कदम दूर नानी के घर जाने निकले बालक का अपहरण..!
जबलपुर में मासूम बच्चे की हत्या करके लाश के पास बैठा रहा हत्यारा
जबलपुर में सीएम शिवराज ने कहा कि चाय वाला पप्पू भी बन सकता है मुख्यमंत्री
Leave a Reply