जबलपुर में चंद कदम दूर नानी के घर जाने निकले बालक का अपहरण..!

जबलपुर में चंद कदम दूर नानी के घर जाने निकले बालक का अपहरण..!

प्रेषित समय :17:32:03 PM / Sun, Mar 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम जुगपुरा बेलखेड़ा में रहने वाले बालक राजा का उस वक्त अपहरण कर लिया गया, जब वह अपने घर से चंद कदम की दूरी पर नानी के घर जाने के लिए निकला था, तीन दिन पहले अपह़त बालक राजा का अभी तक पता नहीं चल सका है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम हर संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है, वहीं परिजनों द्वारा भी अपने स्तर पर तलाश की जा रही है.

                        पुलिस के अनुसार बेलखेड़ा के ग्राम जुगपुरा में रहने वाला दस वर्षीय बालक राजा पिता रामदास उर्फ रामी मल्लाह शुक्रवार को शाम 4 बजे के लगभग चंद कदम दूरी पर रहने वाली अपनी नानी के घर जाने का कहकर निकला, इसके बाद लौटकर घर नहीं आया, देर शाम होने के बाद भी बालक राजा जब घर नहीं आया तो पिता रामदास गया तो पता चला कि राजा नानी के घर ही नही आया है, बेटे के नानी के घर न पहुंचने से रामदास सहित परिवार के सभी लोग घबरा गए, उन्होने तत्काल ही इस बात की सूचना पुलिस को दी और तलाश में जुट गए, वहीं पुलिस ने भी बालक राजा की तलाश शुरु कर दी, गांव के सभी घरों तक पहुंचकर राजा के बारे में पूछताछ की लेकिन राजा का कहीं पता नहीं चल सका, बालक के लापता होने के बाद से पुलिस द्वारा तलाश में कई टीमों को लगाया गया, हर संभावित जगह पर बालक की तलाश की जा रही है इसके बाद भी बालक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है, रहस्मय तरीके से बालक के गायब होने को लेकर गांव में ही तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है. यहां तक कि पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है , पुलिस का कहना है कि करीब 200 घरों का यह गांव हिरन व नर्मदा नदी के बीच में बसा हुआ है, जहां पर बाहरी लोगों का आना जाना भी बहुत कम होता है, ऐसे में बालक राजा का अपहरण होने क ो लेकर ग्रामीणों में भी दहशत व्याप्त है, यहां तक कि शाम होते ही अधिकतर बच्चे अपने घरों के अंदर कैद हो रहे है. पुलिस का कहना है रामदास उर्फ रामी मल्लाह मजदूरी करके अपने परिवार का भरणपोषण करता है, परिवार के बारे में जानकारी हासिल की तो यही पता चला कि इनकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है, अब पुलिस अन्य बिन्दुओं पर राजा की तलाश में जुटी हुई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सीएम शिवराज ने कहा कि चाय वाला पप्पू भी बन सकता है मुख्यमंत्री

जबलपुर में 10 साल की बेटी ने दिखाया साहस, मोबाइल लूटकर भाग रहे लुटेरे को ऐसा पकड़ा कि भाग भी नहीं पाया

Leave a Reply