नई दिल्ली. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रेलवे महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न अलग तरीके से मना रहा है. उत्तर रेलवे ने 4 डीजल इंजन देश के इतिहास में अपनी बहादुरी से नाम दर्ज कराने वाली महिलाओं के नाम पर रखने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे ने बयान में कहा है कि श्रद्धांजलि और सम्मान के प्रतीक के रूप में, उत्तर रेलवे तुगलकाबाद लोको शेड के डब्ल्युडीपीबी और डब्ल्युडीपीडी श्रेणी के इंजनों को बहादुर महिला योद्धाओं को समर्पित करने का फैसला किया गया है.
तुगलकाबाद के लोकोमोटिव शेड में रानी अहिल्याबाई, रानी अवंतीबाई, रानी वेलु नचियार, रानी चेन्नम्मा, रानी लक्ष्मीबाई और झलकारीबाई के साथ ऊदा देवी व अन्य भी जल्दी ही इस बेड़े का हिस्सा बनेंगी और इतिहास की अमर महिला योद्धाओं की स्मृतियों को जीवित रखेंगी. उत्तर रेलवे ने कहा कि पांच दशकों से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे तुगलकाबाद लोको शेड को हमारे इतिहास की उन बहादुर महिलाओं की स्मृति से जोड़ा गया है, जिन्होंने अपने हाथों में तलवारें लेकर अपने लोगों की स्वतंत्रता के लिए युद्ध लड़ा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टी20 मैच में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज
इंटरनेशनल वुमेंस डे पर महिला रेल कर्मचारियों ने आकर्षक डांस प्रतियोगिता में लिया भाग, डबलूसीआरईयू का आयोजन
Leave a Reply