ग्वादर. पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षाबलों पर फिर से हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये हमला ग्वादर जिले के गंज इलाके में हुआ, जिसमें दो पाकिस्तानी नौसैनिक मारे गए और एक घायल हो गया.
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि नेवी के वाहन पर हुए हमले में हमले में पाकिस्तानी नौसेना के जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें एक सेलर है और दूसरा नाई है. इस हमले में एक नेवी का कर्मचारी घायल भी हुआ है.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान नेवी का वाहन जिवानी से गंज की तरफ जा रहा था, उसी समय अज्ञात हमलावरों ने स्वचालित हथियारों से उस पर गोलियां चला दीं. मीडिया ने असिस्टेंट कमिश्नर ग्वादर रिटायर कैप्टन अतहर अब्बास के हवाले से बताया कि जिस इलाके में हमला हुआ था, उसे इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी की गई थी, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी.
उन्होंने बताया कि जांच जारी है, और अधिक विवरणों की प्रतीक्षा है. इससे पहले शुक्रवार को सिबाई और हरनाई के बीच तंदोरी इलाके में सड़क किनारे बम फटने से 5 मजदूर मारे गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यहां से 9 साल बाद पटरियों पर दौड़ेगी 3 देशों को जोडऩे वाली पाकिस्तान-तुर्की ट्रेन
भारत और पाकिस्तान में फिर तैनात हो सकते हैं उच्चायुक्त, संघर्षविराम की घोषणा का असर
पाकिस्तान ने 17 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, नौकायें की जब्त
भारत से कपास का आयात शुरू कर सकता है पाकिस्तान, संघर्ष विराम समझौते का असर
पाकिस्तानी सांसद ने 62 साल की उम्र में 14 साल की बच्ची से शादी की, पुलिस जांच करेगी
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में दो आतंकी हमलों पर कम से कम पाँच पाक सैनिकों की मौत
Leave a Reply