कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने 294 में से 291 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. खुद मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इसका ऐलान किया. ममता ने कहा, बंगाल में हम 291 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि 3 सीट हमने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ दिया है. ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. भवानीपुरी से शोभन मुखर्जी को टिकट दिया गया है. लिस्ट में 50 महिला उम्मीदवार हैं. यानी नंदीग्राम में शुभेंदू अधिकारी का मुकाबला ममता बनर्जी से होगा. ममता बनर्जी के कोलकाता स्थित निवास पर यह बैठक हुई.
ममता ने बताया कि कौन-कौन से दल उनके पार्टनर हैं. उन्होंने बताया कि शिवसेना और आरजेडी ने टीएमसी को समर्थन देने का फैसला किया है. अन्य संगठनों ने भी बिना शर्त समर्थन की चि_ी भेजी है. टीएमसी का मानना है कि सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के बाद नेताओं के दलबदल पर रोक लग जाएगी.
ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी
ममता बनर्जी अपने कालीघाट आवास से ही शुक्रवार दोपहर में सूची जारी करेंगी. इस बार विधानसभा चुनाव में ममता युवा और महिलाओं पर दांव खेलने की तैयार में हैं. यानी कई मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं. मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों को भी टिकट बांटे जा सकते हैं. ममता के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की टीम की ओर से प्रत्येक सीट के लिए उपयुक्त प्रत्याशियों की सूची तैयार की गई है. सूची में ऐसे लोगों के नाम हैं, जिनके बारे में पूरी जानकारी पीके की टीम ने जुटाई है.
भाजपा की लिस्ट के अभी इंतजार
वहीं, भाजपा की नई दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक टल गई है. यानी भाजपा अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान आज नहीं करेगी. यह घोषणा 7 मार्च को हो सकती है. इससे पहले भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की अमित शाह व जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली में अहम बैठक हो चुकी है. आज भाजपा पहले दो चरणों के चुनाव के लिए 60 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने जा रही थी, जो अब टल गई है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार को हुई बैठक में पहले व दूसरे चरण में 60 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया. अब भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में अंतिम मुहर लगने के बाद पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-G-23 में शामिल कांग्रेस नेता ने पश्चिम बंगाल में आईएसएफ के साथ गठबंधन को बताया शर्मनाक
अभिमनोजः रोज बदल रही है, पश्चिम बंगाल की सियासी तस्वीर!
पश्चिम बंगाल: टीएमसी का बड़ा निर्णय, 80 साल से ज्यादा उम्र वालोंं को नहीं मिलेगा टिकट
अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?
अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?
अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?
अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?
अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?
Leave a Reply