चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. कैप्टन सरकार ने 1.13 लाख किसानों का 1186 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है. इसके अलावा भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ का कर्ज भी माफ कर दिया गया है.
इसका ऐलान आज पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए किया. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने सोमवार को 2021-22 के लिये राज्य का 1,68,015 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.
उन्होंने बजट में बुजुर्ग पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह और शगुन योजना के तहत अनुदान 51,000 रुपये करने का भी प्रस्ताव किया. उन्होंने पंजाब में स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को 7500 रुपये से बढ़ाकर 9400 रुपये करने का ऐलान किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी : ट्रैक्टर पर सवार होकर महापंचायत में पहुंची प्रियंका गांधी; पीएम पर तंज, कहा- किसानों का बकाया नहीं चुकाया, खरीदे हवाई जहाज
किसानों का बिगुल: चुनावी राज्यों में बीजेपी को हराने की करेंगे अपील
Leave a Reply