अफ्रीकी देश कांगो में मिला सोने का पहाड़, सूचना मिलते ही लूटने दौड़ पड़े लोग, सेना लगाई गई

अफ्रीकी देश कांगो में मिला सोने का पहाड़, सूचना मिलते ही लूटने दौड़ पड़े लोग, सेना लगाई गई

प्रेषित समय :15:24:46 PM / Mon, Mar 8th, 2021

किवू. अफ्रीकी देश कांगों के दक्षिणी प्रांत के एक गांव में सोने का पहाड़ मिलने की खबर मिलते ही हजारों की तादाद में लोग सोना लूटने दौड़ पड़े. हालत ये हो गई कि ज्यादा से ज्यादा सोना लूटने की होड़ में किसी ने खदान की मिट्टी को बैग में भरा, तो किसी ने बोरे में, किसी ने थैली में भरा, तो किसी ने दुपट्टे और शर्ट में भर लिया. लोग अपने घरों में इस मिट्टी को ले जाकर धोकर सोना निकाल रहे हैं. बड़ी संख्या में भीड़ लग जाने के बाद किसी अनहोनी की आशंका से बचने के लिए प्रशासन ने वहां जाने पर रोक लगा दी है.

कांगो के मंत्री वेनंत बुरुमे ने बताया कि लुहिहि गांव में फरवरी महीने के अंतिम दिनों में सोने से भरपूर अयस्क की खोज हुई थी, इसके बाद वहां पर खुदाई करने वालों की फौज जमा हो गई. इतने बड़े पैमाने पर खुदाई करने वालों के वहां पर पहुंचने से इस छोटे से गांव में संकट पैदा हो गया, इसके बाद वहां मिट्टी की खुदाई पर रोक लगाई गई. मंत्री ने बताया कि खनन पर रोक लगाए जाने से अधिकारियों को खनिकों पहचान करने और उनके पंजीकरण का मौका मिलेगा. 

गांव में भेजनी पड़ी सेना 

बता दें कि पूरे कांगो में फावड़ा आदि के जरिए आजीविका के लिए सोने की खुदाई करना सामान्य बात है. कांगो के पूर्वी और पूवोत्तर इलाके में सोने की खुदाई एक तरह से कुटीर उद्योग की तरह है. लुहिहि गांव में इतने बड़े पैमाने पर खुदाई करने वालों के पहुंचने पर वहां पर कांगो की सेना, खनिकों और व्यापारियों को भेजना पड़ा.

सोने से भरपूर फिर भी कंगाल, ये है वजह

कांगो में अक्सर सोने की खदानें मिलती रहती हैं. कांगो में आधिकारिक रूप से सोने के उत्पादन को बहुत कम करके दिखाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, इसकी वजह यह है कि यहां से कई टन सोना तस्करी करके पूरब स्थित पड़ोसी देशों के रास्ते वैश्विक सप्लाई बाजार में भेज दिया जाता है. इस वजह से कांगो की सरकार को इस सोने से कोई खास फायदा नहीं हो पाता है, जिससे वहां महंगाई जैसी समस्याएं हावी रहती हैं. सरकार इस पर लगाम लगाने की लगातार कोशिश कर रही है. हालांकि, अभी तक कोशिश कामयाब नहीं हो सकी है.


Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केरल के मुख्य सचिव डॉ.विश्वास मेहता को मिला प्राइड ऑफ इंडिया पुरस्कार!

खेल सिर्फ एक शौक या टाइम पास नहीं, यह आत्मविश्वास बढ़ाता है: पीएम मोदी

प्रदीप द्विवेदीः विश्व के वैज्ञानिकों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती?

पाकिस्तान, भारत से वीजा आश्वासन नहीं मिलने पर टी20 विश्व कप कहीं और कराने की मांग करता रहेगा

वैदिक विश्वविद्यालय में हिन्दू मठों विषयक त्रिदिवसीय ज्ञानकुंभ 20 से

महाकवि माघ संपूर्ण विश्व में संस्कृत जगत के दैदीप्यमान सितारे: गढ़वाल

अहमदाबाद: विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 23 फरवरी को राष्ट्रपति करेंगे, अगले दिन भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट होगा

Leave a Reply