इस्राइली दूतावास के बाहर बम ब्लास्ट ईरान ने कराया था दिल्ली में, इसके लिए भारतीयों का ही किया इस्तेमाल

इस्राइली दूतावास के बाहर बम ब्लास्ट ईरान ने कराया था दिल्ली में, इसके लिए भारतीयों का ही किया इस्तेमाल

प्रेषित समय :15:29:19 PM / Mon, Mar 8th, 2021

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली स्थित इस्राइली दूतावास के बाहर जनवरी के अंत में हुए बम विस्फोट के पीछे ईरान का हाथ था. भारत से अपनी दुश्मनी निकालने के लिए ईरान ने बड़ी ही चालाकी से भारत के लोकल मॉड्यूल के सहारा लिया था. इस्राइली दूतावास के बाहर हुए बम विस्फोट की जांच में जुटे एनआईए और इस्राइली खुफिया एजेंसी मोसाद को मिले सबूतों के आधार पर यह जानकारी मिली है.

इस्राइली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके में जांच एजेंसियों को एक पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि यह हमला दो ईरानी नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है. इसके बाद से जांच एजेंसियों ने बम विस्फोट की जांच कई एंगलों से करने की शुरू की थी.  इससे खुलासा हुआ कि ईरान की कुद्स फोर्स ने ये धमाका कराया था. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइली दूतावास के बाहर हुए बम विस्फोट के पीछे ईरानी कुद्स फोर्स का हाथ था, लेकिन यह बम एक स्थानीय भारतीय शिया मॉड्यूल ने प्लांट किया था, इतना ही नहीं जानबूझकर ऐसे सबूत छोड़े गए, जिससे हमले के पीछे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस ) का हाथ लगे.इसी योजना के तहत दूतावास के बाहर हुए धमाके के बाद एक अनजान संगठन जैश उल हिंद ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी. हालांकि, अब आतंकरोधी एजेंसियां अब यह पुख्ता कर चुकी हैं कि यह हमला ईरान की कुद्स फोर्स ने इस्राइल के खिलाफ किया था.

पहचान उजागर न करने की शर्त पर जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बम ज्यादा तीव्रता का नहीं था, न तो इसका लक्ष्य लोगों को नुकसान पहुंचाने का था. यह इसलिए भी हो सकता है कि ईरान शायद भारत के साथ रिश्ते तनावपूर्ण नहीं करना चाहता था, लेकिन संदेश साफ था और खतरा भी असली था. बता दें कि इसी साल 29 जनवरी को नई दिल्ली में इस्राइली दूतावास के बाहर कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था. जांच में यह भी पता लगा है कि धमाका रिमोट कंट्रोल वाले डिवाइस से किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केरल के मुख्य सचिव डॉ.विश्वास मेहता को मिला प्राइड ऑफ इंडिया पुरस्कार!

खेल सिर्फ एक शौक या टाइम पास नहीं, यह आत्मविश्वास बढ़ाता है: पीएम मोदी

प्रदीप द्विवेदीः विश्व के वैज्ञानिकों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती?

पाकिस्तान, भारत से वीजा आश्वासन नहीं मिलने पर टी20 विश्व कप कहीं और कराने की मांग करता रहेगा

वैदिक विश्वविद्यालय में हिन्दू मठों विषयक त्रिदिवसीय ज्ञानकुंभ 20 से

महाकवि माघ संपूर्ण विश्व में संस्कृत जगत के दैदीप्यमान सितारे: गढ़वाल

अहमदाबाद: विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 23 फरवरी को राष्ट्रपति करेंगे, अगले दिन भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट होगा

Leave a Reply