नीता अंबानी ने खास तौर पर महिलाओं के लिए 'हर सर्किल' (Her Circle) डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफोर्म पर महिलाओं से जुड़ा कंटेंट प्रकाशित होगा। इसके अलावा यूजर्स को सीधे एक्सपर्ट्स से बातचीत करने की भी सुविधा मिलेगी। नीता अंबानी ने इस मौक पर कहा कि जब एक महिला दूसरी महिला को सहारा देती है तो अविश्वसनीय चीजें होती हैं। मैं अपनी पूरी जिंदगी मजबूत महिलाओं से घिरी रही और उनसे मैंने दया और सकारात्मकता सीखी। मैं 11 लड़कियों के परिवार में पली-बढ़ी, जहां मुझे खुद पर विश्वास करना सिखाया गया। मुझे खुशी है कि हम HerCircle.in के माध्यम से लाखों महिलाओं के लिए समर्थन और एकजुटता का एक विस्तृत सर्किल बना सकेंगे।
यह प्लेटफोर्म 24x7 वैश्विक नेटवर्किंग, डिजिटल क्रांति एवं सबके सहयोग से ‘हर सर्किल’ सभी संस्कृतियों, समुदायों और देशों की महिलाओं के विचारों और पहल का स्वागत करेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाएं एक-दूसरे से जुड़ सकेंगी। इसमें लिविंग, वेलनेस, फाइनेंस, वर्क, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिटी सर्विस, ब्यूटी, फैशन, एंटरटेनमेंट आदि से जुड़े आर्टिकल रहेंगे। महिलाओं को रिलायंस के हेल्थ, वेलनेस, एजुकेशन, फाइनेंस, मेंटोरशिप, एंटरप्रेन्योरशिप आदि एक्सपर्ट से सवालों के जवाब मिलेंगे। स्किल्स को उम्दा बनाने और जॉब से संबंधित सेक्शन भी प्लेटफॉर्म पर होगा ताकि महिलाओं को नए प्रोफेशनल स्किल्स सीखने में मदद मिले और वे अपनी प्रोफाइल के मुताबिक जॉब मौके पा सकें।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नीता अंबानी ने आधी आबादी के लिए लॉन्च किया डिजिटल प्लेटफॉर्म- HerCircle.in
लेनोवो ने लॉन्च किया नया 2-इन-1 लैपटॉप, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे
Twitter में जुड़ा एक और फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Spaces लॉन्च
अगले महीने लॉन्च हो सकता है Microsoft विंडो का अपडेटेड वर्ज़न
लॉन्च हुई 86 इंच की Redmi TV Max, मिलेगा 120Hz 4K डिस्प्ले
Leave a Reply