अपने कैमरों को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हुई जापानी कंपनी फ्यूजीफिल्म ने भारतीय बाजार में अपने हाई परफोर्मेंस मिररलेस डिजिटल कैमरे Fujifilm GFX 100S को लॉन्च कर दिया है। इस कैमरे के लिए कंपनी नए अलग-अलग लेंस भी लेकर आई है। खास बात यह है कि Fujifilm GFX 100S कैमरे में 102 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस मिररलेस डिजिटल कैमरे की कीमत 5,39,999 रुपये है और इसे खासतौर पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए ही कंपनी ने लॉन्च किया है।
फीचर्स- इस कैमरे में लगे 102 मेगापिक्सल के CMOS सेंसर का साइज़ 43.8x32.9mm है।बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए इसमें X-प्रोसेसर मिलता है।यह कैमरा सिर्फ 0.18 सेकेंड में ऑटोफोकस कर लेता है, यानी इसे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट कहा जा सकता है।Fujifilm GFX100S से आप 29.97fps की स्पीड से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि यह रिकॉर्डिंग आप सिर्फ 2 घंटे तक की ही कर सकते हैं।कैमरे के साथ 19 अलग-अलग मोड्स मिलेंगे। इसमें 3.2 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो तीन एंगल पर एडजस्ट हो जाती है।कनेक्टिविटी के लिए कैमरे में Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, HDMI माइक्रो कनेक्टर (Type-D), 3.5mm का माइक्रोफोन और हेडफोन जैक मिलता है। इसके अलावा इसमें 2.5mm का रिमोट रिलीज कनेक्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मौजूद है।इसके साथ कंपनी ने जो तीन लेंस पेश किए हैं उनमें GF 80mm F1.7 R WR lens, XF 70-300mm F4-5.6 और 27mm F2.8 है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लेनोवो ने लॉन्च किया नया 2-इन-1 लैपटॉप, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे
Twitter में जुड़ा एक और फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Spaces लॉन्च
अगले महीने लॉन्च हो सकता है Microsoft विंडो का अपडेटेड वर्ज़न
Hitachi ने भारत में लॉन्च की एयर कंडीशनर की नई रेंज
Leave a Reply